नई दिल्ली/गाजियाबाद : गाजियाबाद में चोरी का मामला सामने आया है. खास बात यह है कि चोर एक लग्जरी गाड़ी में आए और 10 मिनट में दूसरी लग्जरी गाड़ी चोरी कर फरार हो गए. मामला सिहानी गेट इलाके का है. हालांकि वारदात सीसीटीवी कैमरा में कैद हो गई है. जिसमें चोरों को गाड़ी को ले जाते हुए साफ देखा जा सकता है.
सीसीटीवी में कैद हुई वारदात
बदमाशों ने फॉर्च्यूनर गाड़ी का लॉक सिर्फ 10 मिनट में खोल लिया था. चोरी हुई फॉर्च्यूनर गाड़ी के मालिक गुलाब सिंह भाटी का कहना है कि चोर क्रेटा गाड़ी में आए थे. गुलाब सिंह ने बताया कि उन्होंने गाड़ी अपने घर के नीचे के हिस्से में पार्क की थी. लेकिन सुबह गाड़ी नहीं मिली.
10 मिनट के भीतर दो बार आई क्रेटा गाड़ी
जिस क्रेटा गाड़ी में चोर आए थे, वह गाड़ी 10 मिनट में दो बार दिखाई दी. इससे साफ हो रहा है कि सिर्फ 10 मिनट में ही फॉर्च्यूनर गाड़ी को चोरी कर लिया गया.
मामले की जांच में जुटी पुलिस
सिहानी गेट इलाके के राकेश मार्ग पर हुई इस घटना के बाद पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है. पीड़ित ने शिकायत दर्ज करा दी है.