नई दिल्ली/गाजियाबादः एनसीआर (NCR) में सुबह से लगातार स्मॉग की चादर छाई हुई है, जिसके चलते ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस-वे (Eastern Peripheral Expressway) पर सोनीपत से पलवल जा रही फॉर्च्यूनर गाड़ी खड़े कंटेनर से जा टकराई. गाड़ी में सवार तीनाें लोग जख्मी हाे गये. इनमें एक महिला भी शामिल है. हादसे में गाड़ी के परखच्चे उड़ गए. बताया जा रहा है कि ड्राइवर को विजिबिलिटी (Visibility is low) कम होने की वजह से कंटेनर नजर नहीं आया.
Eastern Peripheral Expressway पर जब कंटेनर में गाड़ी जाकर टकराई तो जोरदार आवाज हुई, जिसके बाद आसपास के लोग भी मौके पर एकत्रित हो गए. गाड़ी के अगले हिस्से के टुकड़े-टुकड़े हो गए थे. गाड़ी की पहचान करना तक मुश्किल था. जिस कंटेनर में गाड़ी टकराई उसके ड्राइवर राजू का कहना है कि गाड़ी को कॉर्नर में करके वह टॉयलेट के लिए गया था. इसी दौरान पीछे से आकर गाड़ी टकरा गई.
इसे भी पढ़ेंः चलती कार पर गिरा बिजली का खम्भा, फिर जानें क्या हुआ
गाड़ी की सीट पर बैठी महिला और ड्राइवर बुरी तरह से घायल हाे गये हैं. इनकी हालत काफी नाजुक है. पिछली सीट पर बैठा हुआ व्यक्ति भी घायल हुआ है. आपको बता दें, विजिबिलिटी कम (Visibility is low) होने की वजह से इस एक महीने में दूसरी बार यहां बड़ा हादसा हुआ है.