नई दिल्ली: दिल्ली से इलाके गाजियाबाद के लाल कुआं इलाके से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. यहां पर 9 साल के बच्चे पर किसी ने ज्वलनशील पदार्थ फेंक दिया. बच्चे को तुरंत अस्पताल ले जाया गया. जहां बच्चे को प्राथमिक उपचार दिया गया है. मामले की शिकायत पुलिस में दे दी गई है.
हाथ और मुंह पर जलने के निशान
गाजियाबाद इलाके में 9 साल के बच्चे पर ज्वलनशील पदार्थ फेंका गया. परिवार ने पूरे मामले की शिकायत पुलिस को दी है. पुलिस को शुरुआती जांच में पता चला कि 2 महिलाओं ने बच्चे पर ये ज्वलनशील तरल पदार्थ फेंका है. बच्चे के हाथ और मुंह पर जलने के निशान हैं.
जल्द गिरफ्तारी की मांग
मामले में परिवार जल्द गिरफ्तारी की मांग कर रहा है. परिवार ने दोनों महिलाओं की पहचान भी बता दी है. बताया जा रहा है कि मामूली विवाद के चलते बच्चे पर ज्वलनशील तरल पदार्थ फेंका गया है. हालांकि पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.