नई दिल्ली/गाजियाबादः गाजियाबाद के मधुबन बापूधाम थाना क्षेत्र के विजय नगर में सुशील रहते हैं. उनका गाे पालन का काम है. कुछ दिन पहले इलाके के रहने वाले एक निवासी के कुत्ते के भौंकने को लेकर उनका विवाद हो गया था. जिसके बाद दोनों पक्षों में झगड़ा हो गया था. इसी बात को लेकर सोमवार रात फिर विवाद शुरू हुआ.
बात बढ़ने पर दूसरे पक्ष ने कथित रूप से गोली चला दी. इसमें सुशील और उनके दो बेटे तरुण और अमन जख्मी हो गए. उनकी हालत खतरे से बाहर बतायी जा रही है. पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है. दो आरोपियों को हिरासत में लिया गया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आगे की कार्रवाई की जा रही है.