नई दिल्ली/गाजियाबाद : गाजियाबाद में दो पक्षों के बीच हुए विवाद में फायरिंग का वीडियो वायरल हो रहा है. मामला मौजूदा प्रधान और पूर्व प्रधान के बीच जमीनी विवाद का बताया जा रहा है. फायरिंग का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस तफ्तीश में जुट गई है. वीडियो में गोली चलने की आवाजें भी आती हैं और भद्दी-भद्दी गालियां भी दी जा रही हैं. बताया जा रहा है कि घंटों हुई फायरिंग से पुलिस प्रशासन अंजान बना रहा.
मसूरी थाना क्षेत्र के ढबारसी गांव में जमीनी विवाद को लेकर जमकर फायरिंग की बात कही जा रही है. पता चला है कि जमीन पर कब्जे को लेकर पूर्व प्रधान और मौजूदा प्रधान के बीच यह विवाद हुआ. इस मामले में एक पक्ष ने पैमाइश के लिए पटवारी को बुलाया था. पैमाइश के दौरान दूसरे पक्ष ने हथियारों के साथ दूसरे पक्ष पर हमला कर दिया. पूरे गांव में दोनों प्रधानों के समर्थकों की भीड़ नजर आ रही है. जिसमें बीच-बीच में फायरिंग भी की जा रही है. इस दौरान गांव के लोग अपने घरों में दुबकने को मजबूर हो गए. किसी ने छत पर जाकर चुपके से फायरिंग की वारदात का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया है. जिसको लेकर अब गाजियाबाद पुलिस हरकत में आई है.
इसे भी पढ़ें : बर्थडे पार्टी के दौरान रईसजादों ने की हर्ष फायरिंग, वीडियो वायरल
इस वीडियो में एक शख्स हाथ में बंदूक लिए भीड़ के बीच नजर आ रहा है. लेकिन उनकी शिनाख्त नहीं हो सकी है. पता चला है कि इस विवाद में घंटों पत्थरबाजी भी की गई है. लेकिन इस वारदात में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं मिली है. हालांकि पुलिस भी मरने या घायल होने वालों के बारे में कुछ नहीं बता पाई, लेकिन हथियार लहराने वाले की शिनाख्त करने का दावा पुलिस ने जरूर किया है. पुलिस ने एक आरोपी हो हिरासत में भी लिया है.