ETV Bharat / city

लालकुआं इलाके के रिहायसी मकान में चल रही थी अवैध फैक्ट्री, आग लगने से भारी नुकसान

घर के अंदर चोरी छुपे चल रही फैक्ट्री में भयंकर आग लगने से इलाके में अफरा तफरी मच गयी. दमकल की दो गाड़ियों ने आग पर काबू पाया लिया है. गाजियाबाद पुलिस और दमकल विभाग मामले में जांच के बाद कार्रवाई की बात कर रहा है.

Fire Brigade on the Spot After Fire in Illegal Factory in Ghaziabad
फैक्ट्री में लगी आग को बुझाते फायर ब्रिगेड के लोग
author img

By

Published : Aug 17, 2022, 10:13 AM IST

गाजियाबाद : अवैध तरीके से एक रहने वाले मकान में कारखाना चलाया जा रहा था, जिसके चलते बड़ा हादसा होते होते बचा. अवैध फैक्ट्री में मंगलवार को भयंकर आग (Massive Fire Broke out in Factory) लगने के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई. आग इतनी तेज थी कि वह आसपास के मकानों को भी अपनी चपेट में ले सकती थी. यहां तक की पास में बना एक पेट्रोल पंप भी इसकी चपेट में आ सकता था. रिहायशी इलाके के मकान में यह फैक्ट्री (Factory in Residential Area House) चलने की पोल खुल गयी है. दमकल की गाड़ियां पहुंचने के बाद आग बुझाने का सिलसिला शुरू हो पाया.

गाजियाबाद के दमकल को सूचना मिली कि लाल कुआं इलाके में एक घर में आग लग गई है. दमकल की गाड़ियां लालकुआं इलाके में पहुंची और आग बुझाने की कोशिश शुरू की. पता चला यहां पर अवैध फैक्ट्री चल रही थी. मौके पर चमड़े का भी सामान रखा हुआ था. फैक्ट्री में कुछ उपकरणों में भी आग लगी हुई थी. आग को दमकल की दो गाड़ियों ने बुझाया. इस दौरान फैक्ट्री में भारी नुकसान होने की संभावना है.

फैक्ट्री में भयंकर आग लगने से इलाके में अफरा तफरी

लोगों ने बताया कि जहां फैक्ट्री चल रही थी. वह इलाका पूरी तरह से रिहायशी इलाका है. घर के अंदर चोरी छुपे फैक्ट्री चलाई जा रही थी, जिसके मानक भी पूरे नहीं थे. जब दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची, तो आग दूसरे मकानों को चपेट में लेने वाली थी. लेकिन दमकल ने वक्त रहते उसे बुझा लिया, नहीं तो इलाके के कई मकान इसकी चपेट में आ जाते, जिससे बड़ा हादसा हो सकता था. यही नहीं पास में ही एक पेट्रोल पंप भी था. अगर आग बढ़ती तो पेट्रोल पंप भी इसकी चपेट में आ सकता था.

बताया जा रहा है कि जिस समय फैक्ट्री में आग लगी उस वक्त वहां पर कुछ लोगों की मौजूदगी थी, जिन्होंने वहां से भाग कर अपनी जान बचाई. आग लगने व बुझाने के दौरान फैक्ट्री का मालिक मौके पर मौजूद नहीं दिखाई दिया. पुलिस ने मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई करने की बात कही है.

इसे भी पढ़ें : Massive Fire in Paint Factory: गाजियाबाद पेंट की फैक्ट्री में भयंकर आग, दमकल की गाड़ियां मौके पर

गाजियाबाद पुलिस का कहना है कि मामले में जांच पड़ताल के बाद कार्रवाई की जाएगी. वहीं दमकल विभाग अपनी तरफ से जांच करेगा. सवाल यही है कि लोगों की जान से खिलवाड़ किसकी लापरवाही से हो रहा था. एक रिहायसी इलाके के मकान में अवैध रूप से फैक्ट्री कैसे चल रही थी. निश्चित है इस मामले में जांच के बाद बाकी की तस्वीर साफ होगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

गाजियाबाद : अवैध तरीके से एक रहने वाले मकान में कारखाना चलाया जा रहा था, जिसके चलते बड़ा हादसा होते होते बचा. अवैध फैक्ट्री में मंगलवार को भयंकर आग (Massive Fire Broke out in Factory) लगने के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई. आग इतनी तेज थी कि वह आसपास के मकानों को भी अपनी चपेट में ले सकती थी. यहां तक की पास में बना एक पेट्रोल पंप भी इसकी चपेट में आ सकता था. रिहायशी इलाके के मकान में यह फैक्ट्री (Factory in Residential Area House) चलने की पोल खुल गयी है. दमकल की गाड़ियां पहुंचने के बाद आग बुझाने का सिलसिला शुरू हो पाया.

गाजियाबाद के दमकल को सूचना मिली कि लाल कुआं इलाके में एक घर में आग लग गई है. दमकल की गाड़ियां लालकुआं इलाके में पहुंची और आग बुझाने की कोशिश शुरू की. पता चला यहां पर अवैध फैक्ट्री चल रही थी. मौके पर चमड़े का भी सामान रखा हुआ था. फैक्ट्री में कुछ उपकरणों में भी आग लगी हुई थी. आग को दमकल की दो गाड़ियों ने बुझाया. इस दौरान फैक्ट्री में भारी नुकसान होने की संभावना है.

फैक्ट्री में भयंकर आग लगने से इलाके में अफरा तफरी

लोगों ने बताया कि जहां फैक्ट्री चल रही थी. वह इलाका पूरी तरह से रिहायशी इलाका है. घर के अंदर चोरी छुपे फैक्ट्री चलाई जा रही थी, जिसके मानक भी पूरे नहीं थे. जब दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची, तो आग दूसरे मकानों को चपेट में लेने वाली थी. लेकिन दमकल ने वक्त रहते उसे बुझा लिया, नहीं तो इलाके के कई मकान इसकी चपेट में आ जाते, जिससे बड़ा हादसा हो सकता था. यही नहीं पास में ही एक पेट्रोल पंप भी था. अगर आग बढ़ती तो पेट्रोल पंप भी इसकी चपेट में आ सकता था.

बताया जा रहा है कि जिस समय फैक्ट्री में आग लगी उस वक्त वहां पर कुछ लोगों की मौजूदगी थी, जिन्होंने वहां से भाग कर अपनी जान बचाई. आग लगने व बुझाने के दौरान फैक्ट्री का मालिक मौके पर मौजूद नहीं दिखाई दिया. पुलिस ने मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई करने की बात कही है.

इसे भी पढ़ें : Massive Fire in Paint Factory: गाजियाबाद पेंट की फैक्ट्री में भयंकर आग, दमकल की गाड़ियां मौके पर

गाजियाबाद पुलिस का कहना है कि मामले में जांच पड़ताल के बाद कार्रवाई की जाएगी. वहीं दमकल विभाग अपनी तरफ से जांच करेगा. सवाल यही है कि लोगों की जान से खिलवाड़ किसकी लापरवाही से हो रहा था. एक रिहायसी इलाके के मकान में अवैध रूप से फैक्ट्री कैसे चल रही थी. निश्चित है इस मामले में जांच के बाद बाकी की तस्वीर साफ होगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.