नई दिल्ली/गाजियाबादः जनपद गाजियाबाद के नंदग्राम इलाके में गत्ते के गोदाम में भीषण आग लग गई. आग लगने का कारण साफ नहीं है. दमकल की 5 गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग को नियंत्रित किया है. हालांकि इलाके में काफी ज्यादा धुआं होने से आसपास खड़े लोगों को दूर किया गया.
यह भी पढ़ेंः-गाजीपुर लैंडफिल साइट पर जमा कूड़े के पहाड़ में लगी आग, स्थानीय परेशान
आग लगने से लाखों के नुकसान की खबर है. जिस समय घटना हुई, उस समय गोदाम में कोई मौजूद नहीं था. होली की छुट्टी के चलते गोदाम खाली था. इस बीच मौके पर अफरा-तफरी का माहौल जरूर बन गया था. गोदाम तीन मंजिल था जिसमें आग बुझाने में काफी मुश्किल हुई.
प्राथमिकता इस बात की थी कि आग पर पूरी तरह से काबू पाया जाए, जिसमें काफी हद तक दमकल को सफलता हाथ लग चुकी है. लेकिन मामले में जांच पड़ताल भी की जाएगी. पता लगाने की कोशिश की जाएगी कि गोदाम में जो गत्ते का मेटेरियल रखा गया था, वह किस कार्य के लिए रखा गया था. क्या इसके लिए संबंधित दस्तावेज गोदाम संचालकों के पास थे या नहीं. इसके अलावा यह भी देखा जाएगा कि गोदाम में आग बुझाने के इंतजाम किए गए थे या नहीं.
बड़ा हादसा टला
बताया जा रहा है कि आग लगने की सूचना मिलने के कुछ मिनटों में ही दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई. नहीं तो हादसा बड़ा हो सकता था. आसपास के हिस्से में भी आग अपना कहर बरपा सकती थी. होली के त्यौहार पर भी एक तरफ जहां पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रही, तो वहीं दमकल ने भी अपना कर्तव्य बखूबी निभाया, जिससे बड़ा हादसा नहीं हुआ.