नई दिल्ली/गाजियाबाद : रविवार को रखे गए संपूर्ण लॉकडाउन का मुख्य मकसद ये है भी कि सरकारी और प्राइवेट कार्यालयों के अलावा, सभी सार्वजनिक जगह पर संपूर्ण सैनिटाइजेशन किया जा सके. इस काम को गाजियाबाद में दमकल विभाग बखूबी निभा रहा है. सुबह से लगभग सभी सरकारी और प्राइवेट कार्यालयों को सैनिटाइज किया जा चुका है.
वहीं सार्वजनिक स्थानों पर भी दमकल की टीमें लगातार सैनिटाइजेशन का काम कर रही है. 2020 के लॉकडाउन में भी दमकल विभाग ने सैनिटाइजेशन में अपनी मुख्य भूमिका निभाई थी. दमकल की आधुनिक गाड़ियां सैनिटाइजेशन का कार्य, अन्य माध्यमों की तुलना में काफी तेजी से करती हैं.
ये भी पढ़ें: जब केंद्रीय मंत्री ने लगाई कोरोना बेड की गुहार ! जानिए पूरा मामला
लंबे समय से नहीं हुआ था संपूर्ण सैनिटाइजेशन
कोरोना वायरस लगातार बढ़ता जा रहा है, तो वही यह बात भी साफ है कि लंबे समय से सरकारी और निजी कार्यालयों का सैनिटाइजेशन नहीं हो पाया था क्योंकि पिछले लॉकडाउन में छूट मिलने के बाद से सभी सार्वजनिक जगहों पर काफी ज़्यादा भीड़ देखी जा रही थी.
निजी और सरकारी कार्यालयों में अपने स्तर पर सेनेटाइज़ जरूर किया जा रहा था, लेकिन संपूर्ण सैनिटाइजेशन आज होने से काफी राहत मिलेगी. 2020 में भी सभी इमारते सैनिटाइज होने की वजह से कोरोना पर काबू पाया जा सका था और अब फिर उसी गति में आपदा से निपटने की कोशिश है राहत दिलवा सकती हैं.
ये भी पढ़ें: दिल्ली में कोरोना से बिगड़े हालात, मुख्य सचिव ने रेलवे से मांगी कोरोना बेड्स की मदद
जारी रहेगा संपूर्ण सैनिटाइजेशन
गाजियाबाद में चीफ फायर ऑफिसर सुनील कुमार का कहना है कि हर रविवार और वर्किंग आवर्स के बाद कार्यालयों में सैनिटाइजेशन का कार्य जारी रहेगा।जिससे वायरस के कण-कण को मिटाया जा सके. इनमें मुख्य रूप से उन भवनों पर फोकस किया जा रहा है. जहां आम दिनों में लोगों की संख्या अधिक रहती है. इसी कड़ी में एसएसपी ऑफिस से लेकर तमाम पुलिस थानों और पुलिस लाइन को भी सेनीटाइज करवाया जा रहा है.