नई दिल्ली/गाजियाबाद : जिला गाजियाबाद में आग लगने की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. चलती गाड़ी में फिर आग लगने का मामला सामने आया है. हादसा दिल्ली-मेरठ रोड पर हुआ, जहां एक चलती हुई गाड़ी में अचानक आग लग गई. लोगों की सूझबूझ से आग पर काबू पा लिया गया, लेकिन इस दौरान अफरा-तफरी का माहौल रहा. पुलिस भी मौके पर पहुंची और घटना का जायजा लिया.
कल भी हादसे की खबर गाजियाबाद में नेशनल हाईवे 24 के पास से आई, जहां खड़ी एक बस में आग लग गई. ताजा हादसा मेरठ रोड पर हुआ जहां पर चलती हुई गाड़ी में अचानक आग लग गई. ड्राइवर ने कूदकर अपनी जान बचाई. इस बीच लोगों ने गाड़ी में से आग की लपटें उठती हुई देखीं तो वहां पर मौजूद मिट्टी और रेत को आग पर डालने का प्रयास शुरू किया. वीडियो में भी साफ देखा जा रहा है कि लोग किस तरह से आग बुझाने में मदद कर रहे हैं. हालांकि मौके पर स्थानीय पुलिस भी पहुंच गई और बाद में दमकल की गाड़ियों ने भी आग पर काबू पा लिया.
कोतवाली थाना क्षेत्र में बाइक में आग लगी
गाजियाबाद के मधुबन बापूधाम थाना क्षेत्र में मेरठ रोड पर एक तरफ जहां गाड़ी में आग लगी, तो वहीं दूसरी तरफ कोतवाली थाना क्षेत्र में खड़ी हुई बाइक में आग लग गई. बाइक में अगले हिस्से में से इस तरह से आग की लपटे निकली जिसे देखकर अफरा-तफरी मच गई. गनीमत रही कि दोनों ही घटनाओं में किसी के घायल हताहत होने की खबर नहीं है.