नई दिल्ली/ गाजियाबाद: गाजियाबाद के लोनी कोतवाली क्षेत्र की हयात एनक्लेव कालोनी में एक फलैट में भीषण आग लग गई. गैस का सिलेंडर लीक होने के कारण फ्लैट में आग लगी. इसमें परिवार की दो महिलाएं 1 बच्ची और 2 पुरुष सहित पांच लोग घायल हो गए. अस्पताल ले जाते समय 4 साल की बच्ची ने दम तोड़ दिया. दमकल की 3 गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया. घटना में घर का पूरा सामान भी जलकर खाक हो गया है.
ये भी पढ़ें : गाजियाबाद : आधी रात झुग्गियों में लगी भीषण आग, मची चीख पुकार
मौके पर पहुंची पुलिस आगे की जांच पड़ताल में जुटी हुई है. इस दौरान बिल्डिंग में अन्य घरों में रखे हुए सिलेंडर भी दमकल विभाग ने तुरंत बाहर की तरफ निकाल दिए. नहीं तो हादसा बड़ा हो सकता था.