नई दिल्ली/गाजियाबाद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ आपत्तिजनक फोटो पोस्ट करने वाले आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज कर ली गई है. मामला कविनगर इलाके का है.
मुकदमा दो आरोपियों पर दर्ज किया गया है. आईटी एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. बताया जा रहा है कि अप्रैल महीने में दो आरोपियों ने देश के प्रधानमंत्री और गृह मंत्री के खिलाफ आपत्तिजनक फोटो, फेसबुक पर पोस्ट किए थे. इस मामले में प्रधानमंत्री ऑफिस ने संज्ञान लेते हुए गाजियाबाद पुलिस से जानकारी मांगी थी. जिसके बाद मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस दोनों आरोपियों की तलाश कर रही है. पुलिस का दावा है कि जल्द ही दोनों आरोपी पुलिस के शिकंजे में होंगे.
सवाल यह है कि मामला जब अप्रैल का है तो पहले ही मुकदमा दर्ज क्यों नहीं किया गया? जब प्रधानमंत्री ऑफिस द्वारा संज्ञान लिया गया. उसके बाद ही मुकदमा दर्ज करने के लिए पुलिस की नींद टूटी. देखना यह होगा कि पुलिस कब तक आरोपियों की गिरफ्तारी कर पाएगी.