नई दिल्ली/गाजियाबाद : एनसीआर में मामूली बातों पर होने वाले खूनी झगड़ा रुकने का नाम नहीं ले रहा हैं. अब गाड़ी खड़ी करने को लेकर विवाद हो गया. आरोप है कि एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के साथ जमकर मारपीट की. बात सिर्फ इतना था कि पहले पक्ष ने दूसरे पक्ष को गलत जगह गाड़ी खड़ी करने से मना कर दिया था. इसके बाद 30 से 40 लोगों को बुला कर मारपीट की गई. मारपीट का वीडियो सामने आया है. जिसमें महिला को भी पीट-पीटकर अधमरा कर दिया गया. यही नहीं महिला को घसीटा भी गया. इसमें कई लोग घायल भी हो गए. दोनों पक्षों की तरफ से मामले की तहरीर दी गई है. मगर महिला वाले पक्ष की तरफ से आरोप लगाया गया है कि पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है.
मामला गाजियाबाद के कोतवाली इलाके का है. यहां महिला का परिवार होटल चलाता है. आरोप है कि दो दिन पहले एक झगड़ा हुआ था. झगड़ा इस बात को लेकर था कि इलाके के रहने वाले दबंग परिवार ने गलत जगह गाड़ी खड़ी कर दी थी. इसके बाद होटल चलाने वाली महिला के परिवार ने गाड़ी खड़ी करने वाले लोगों से कहा कि उनके घर में मेहमान आए हुए हैं, थोड़ी देर के लिए गाड़ी हटा दें. दबंगों ने गाड़ी हटाने की बजाए मारपीट शुरू कर दी. यही नहीं कई अन्य लोगों को बुला लिया और जमकर हंगामा शुरू कर दिया. गाड़ी नहीं हटाई गई.
महिला के परिवार के साथ जमकर मारपीट की गई. छत पर खड़े लोगों ने वीडियो भी बना लिया. वीडियो में दोनों पक्ष आपस में काफी बुरी तरह से लड़ रहे हैं. हालांकि इस बीच दबंगों ने महिला को नहीं बख्शा और महिला को घसीट-घसीट कर पीटा गया. इसके अलावा अन्य लोगों की पिटाई भी देखी जा सकती है. पुलिस को इस मामले की शिकायत दे दी गई है. साथ ही वीडियो भी दे दिया गया है, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है. लिहाजा महिला ने अपने होटल और घर पर मकान बिकाऊ है का पोस्टर लगा दिया है.
ये भी पढ़ें : गाजियाबाद: सोसाइटी के आपसी झगड़े में एक की मौत, आरोपी फरार
पीड़िता का कहना है कि उनके पड़ोस में रहने वाले दबंगों द्वारा रोजाना गलत जगह पर गाड़ी पार्क जाती है. जब हमने उन्हें गाड़ी हटाने को कहा तो वह आग बबूला हो गए. उन्होंने लोगों को बुला कर मारपीट की. पीड़िता ने बताया कि दबंगों ने हमें मारने के लिए चार दिन का अल्टीमेटम दिया है. इसके चलते काफी डरे हुए हैं. आरोप है कि दबंगों ने चेतावनी दी है कि मकान बेच कर चले जाओ नहीं तो जान से हाथ धो बैठोगे. उन्होंने कहा कि दबंगों के डर से हमारा परिवार यहां नहीं रह सकता है. पीड़िता ने बताया कि आरोपी दबंगों द्वारा हर बार 30 से 40 लोगों को बुलाकर लोगों से बदसलूकी की जाती है. पहले भी इस तरह की वारदात अंजाम दी जाती रही है. इस बार भी पीड़ित परिवार को निशाना बनाया गया है.
यह भी पढ़ें-गाजियाबाद में बच्चों के विवाद में पिता से मारपीट, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात