नई दिल्ली/गाजियाबाद : पिछले आठ महीनों से केंद्र के तीन कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का आंदोलन जारी है. किसान आंदोलन को गति देने के लिए देश भर के किसान दिल्ली के जंतर-मंतर मैदान में किसान संसद चला रहे हैं. इस बीच ट्रैक्टर रैली को लेकर किसान संगठनों ने गतिविधियां तेज कर दी हैं. रविवार को बड़ी संख्या में किसान अपने ट्रैक्टर लेकर गाजीपुर बॉर्डर पहुंच रहे हैं.
रविवार को भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस यानी 15 अगस्त के दिन दिल्ली से सटी सीमाओं पर जहां-जहां ट्रैक्टर के साथ किसान जुटेंगे वहां पर तिरंगा फहराया जाएगा. 26 जनवरी की घटना को किसान भूले नहीं है. 26 जनवरी की घटने को ध्यान में रखते हुए सारे कार्यक्रम शामतिपूर्ण तरीके से किए जाएंगे.
ये भी पढ़ें- कल जंतर-मंतर पर किसान संसद का महिलाएं करेंगी संचालन
गौरतलब है कि 15 अगस्त को होने वाली ट्रैक्टर रैली में सैंकड़ों की संख्या में ट्रैक्टर बिजनौर और मेरठ से गाजीपुर बॉर्डर पहुंचे हैं. इसके अलावा हजारों की संख्या में किसान भी बॉर्डर पर पहुंच रहे हैं. गाजीपुर बॉर्डर पर किसानों ने रविवार को आंदोलन की धार को तेज किया है. किसान नेता राकेश टिकैत ने बताया कि कल संसद के पास जंतर मंतर पर महिलाओं की अगुवाई में प्रदर्शन किया जाएगा.