नई दिल्ली/गाजियाबाद: दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर एक समान मुआवजे की मांग को लेकर मुरादाबाद गांव में 6वें दिन भी किसानों का धरना जारी है. किसानों का कहना है कि प्रशासन द्वारा 10 दिन का लिया गया समय 26 सितंबर को पूरा हो रहा है. इसके बाद किसान महापंचायत करके आगे की रणनीति बनाएंगे.
दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर मुरादाबाद गांव में एक समान मुआवजे की मांग को लेकर किसानों का धरना छठे दिन भी जारी है. हाईवे के ऊपर चल रहे इस धरने में मंगलवार को सैकड़ों किसान और महिलाएं भी पहुंचे. किसानों ने हाईवे के ऊपर ही हलवाई लगाकर सबको खाने की व्यवस्था कराई. वहीं चुड़ियाला के प्रसिद्ध रागनी गायक ओमवीर महाशय ने किसानों को भारतीय संस्कृति से जुड़ी हुई कई रागनी सुनाईं. किसानों ने हाईवे के ऊपर एक सभा का आयोजन भी किया.
दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर धरना जारी
इस आंदोलन के संयोजक पूर्व जिला पंचायत सदस्य और किसान नेता डॉ. बबली गुर्जर ने बताया कि आज मुरादाबाद गांव में किसानों का जो आंदोलन चल रहा है. उसका छठा दिन है और तमाम किसान यहां मौजूद हैं.
उन्होंने कहा कि अभी 14 सितंबर को वो एक पदयात्रा लेकर निकले थे और 16 सितंबर को गाजियाबाद पहुंचे. तब उनको अधिकारियों द्वारा आश्वासन दिया गया था. जिसमें प्रशासन की ओर से 10 दिन का समय उनकी समस्याओं को हल करने के लिए लिया गया था. इसके बाद से ही किसानों का मुरादाबाद गांव में दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर धरना जारी है.
'मांगें नहीं मानी गईं तो करेंगे महाआंदोलन'
किसान नेता बबली गुर्जर ने कहा कि 26 सितंबर को प्रशासन द्वारा लिए गए 10 दिन का समय पूरा हो जाएगा. इसको लेकर आज किसानों ने एक पंचायत की है. इसमें निर्णय लिया गया कि अगर 26 तारीख तक किसानों की मांगें नहीं मानी गईं, तो 27 तारीख को एक महापंचायत का आंदोलन करके किसान आगे की रणनीति बनाएंगे और अपने आंदोलन को जारी रखेंगे.