ETV Bharat / city

BKU के आह्वान पर भारतीय किसान संगठन ने जिला मुख्यालय पर किया प्रदर्शन - गाजियाबाद में किसानों का प्रदर्शन

बीकेयू के आह्वान पर भारतीय किसान यूनियन ने गाजियाबाद जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन किया. किसान लखीमपुर खीरी हिंसा मामले को लेकर केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय टेनी की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे.

farmers-protest
farmers-protest
author img

By

Published : Oct 26, 2021, 10:14 PM IST

नई दिल्ली/गाज़ियाबाद: लखीमपुर मामले में केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय टेनी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) द्वारा 26 अक्टूबर को देशभर में जिला मुख्यालयों पर आंदोलन करने का आह्वान किया गया था.

गाजियाबाद जिला मुख्यालय पर भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारी और कार्यकर्ता तो नहीं पहुंचे, लेकिन भारतीय किसान संगठन से जुड़े पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन किया. भाकियू के गाजियाबाद जिलाध्यक्ष विजेंद्र सिंह ने बताया कि किसान ग़ाज़ीपुर बार्डर पर ही विरोध दर्ज कराएंगे.

किसानों का प्रदर्शन.

भारतीय किसान संगठन के बैनर तले किसानों ने जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन किया. हालांकि प्रदर्शन के दौरान चंद किसान ही नजर आए. किसानों का कहना था कि अधिकतर किसान गाजीपुर बॉर्डर पर आंदोलन कर रहे हैं. ऐसे में चंद किसानों द्वारा ही भारतीय किसान यूनियन के आह्वान पर धरना प्रदर्शन कर राष्ट्रपति के नाम प्रशासन के माध्यम से ज्ञापन भेजा गया है.

farmers-protest
ट्वीट.

ये हैं मुख्य मांगें-

• किसानों की मांग है कि लखीमपुर खीरी मामले में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय टेनी की मंत्रिमंडल से बर्खास्तगी कर उनकी गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाए.

• तीनों कृषि कानून को सरकार वापस ले.

• न्यूनतम समर्थन मूल्य को कानून का दर्जा दिया जाए.

• देशभर में बेमौसम बारिश व बाढ़ के कारण किसानों की धान, दलहन, तिल, आलू आदि की फसलों में भारी नुकसान हुआ है. किसानों के नुकसान का शत प्रतिशत मुआवजा दिया जाए.

नई दिल्ली/गाज़ियाबाद: लखीमपुर मामले में केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय टेनी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) द्वारा 26 अक्टूबर को देशभर में जिला मुख्यालयों पर आंदोलन करने का आह्वान किया गया था.

गाजियाबाद जिला मुख्यालय पर भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारी और कार्यकर्ता तो नहीं पहुंचे, लेकिन भारतीय किसान संगठन से जुड़े पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन किया. भाकियू के गाजियाबाद जिलाध्यक्ष विजेंद्र सिंह ने बताया कि किसान ग़ाज़ीपुर बार्डर पर ही विरोध दर्ज कराएंगे.

किसानों का प्रदर्शन.

भारतीय किसान संगठन के बैनर तले किसानों ने जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन किया. हालांकि प्रदर्शन के दौरान चंद किसान ही नजर आए. किसानों का कहना था कि अधिकतर किसान गाजीपुर बॉर्डर पर आंदोलन कर रहे हैं. ऐसे में चंद किसानों द्वारा ही भारतीय किसान यूनियन के आह्वान पर धरना प्रदर्शन कर राष्ट्रपति के नाम प्रशासन के माध्यम से ज्ञापन भेजा गया है.

farmers-protest
ट्वीट.

ये हैं मुख्य मांगें-

• किसानों की मांग है कि लखीमपुर खीरी मामले में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय टेनी की मंत्रिमंडल से बर्खास्तगी कर उनकी गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाए.

• तीनों कृषि कानून को सरकार वापस ले.

• न्यूनतम समर्थन मूल्य को कानून का दर्जा दिया जाए.

• देशभर में बेमौसम बारिश व बाढ़ के कारण किसानों की धान, दलहन, तिल, आलू आदि की फसलों में भारी नुकसान हुआ है. किसानों के नुकसान का शत प्रतिशत मुआवजा दिया जाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.