नई दिल्ली/गाजियाबाद: प्रधानमंत्री के तीनों कृषि कानून वापसी के ऐलान के बाद गाजीपुर बॉर्डर पर किसानों ने हवन किया है. किसानों का कहना है कि यह पहली जीत है. लेकिन आगे की जीत की कामना इस हवन में कर रहे हैं. साथ ही गुरु पर्व को भी यहां सेलिब्रेट कर रहे हैं. किसान उम्मीद कर रहे हैं कि सभी मांगों के पूरा होने का रास्ता जल्द निकलेगा.
किसान नेता रमेश मलिक ने कहा कि आज राकेश टिकैत महाराष्ट्र में महापंचायत में गए हैं, जहां वह आगे की रणनीति बताएंगे. लेकिन गाजीपुर बॉर्डर पर हवन किया जा रहा है. यह हवन हर बड़े कार्य के साथ किया जाता है. आज गुरु पर्व है. हवन का आयोजन पहले से किया गया था. लेकिन इसमें मंगल की कामना कर रहे हैं. किसानों ने कहा कि आगे उम्मीद है कि जल्द से जल्द रास्ता निकलेगा. किसान नेता रमेश मलिक ने कहा कि हम उम्मीद कर रहे हैं कि जल्द ही वार्ता होगी. हम हर तरह की बातचीत के लिए तैयार हैं.
ये भी पढ़ें: गाजियाबाद: प्रधानमंत्री के ऐलान के बाद किसानों ने बांटी जलेबी, बोले- मिठास अभी अधूरी है...
किसानों का कहना है कि प्रधानमंत्री भी हमारे हैं और हमें उनसे उम्मीद थी कि ऐसा कोई ठोस कदम उठाया जाएगा. हालांकि ऐसा कदम उठाने में देरी जरूर हुई है, लेकिन उम्मीद है कि जल्द से जल्द वार्ता होगी और बाकी की मांगों को पूरा करने में कोई देरी नहीं होगी.