ETV Bharat / city

दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे ठीक करने कवायद शुरू, जल्द खुल सकता है रास्ता

किसान आंदोलन की समाप्ति के बाद दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे का गाजियाबाद से दिल्ली की तरफ जाने वाला रास्ता जल्द खुल सकता है. एक्सप्रेसवे के गाजियाबाद से दिल्ली जाने वाले रास्ते पर एक किलोमीटर तक किसानों ने टेंट लगा रखे थे.

दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे को ठीक करने कवायद शुरू
दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे को ठीक करने कवायद शुरू
author img

By

Published : Dec 13, 2021, 6:17 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद : दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे से होकर आपका आना-जाना है तो यह खबर आपके लिए महत्वपूर्ण है. दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे के गाजीपुर बॉर्डर के आसपास वाले हिस्से पर चल रहा किसानों का आंदोलन अब समाप्त हो चुका है. दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे के गाजियाबाद से दिल्ली जाने वाले रास्ते पर एक किलोमीटर तक किसानों ने टेंट लगा रखे थे. किसानों ने लगभग सभी टेंटों को हटा लिया है, जो चंद टेंट बाकी हैं उन्हें भी हटाने की कवायद चल रही है.

किसान आंदोलन के चलते तकरीबन एक साल से गाज़ियाबाद से दिल्ली की तरफ जाने वाला दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे का रास्ता बंद था, जिसकी वजह से हर रोज गाजियाबाद से दिल्ली सफर करने वाले लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही थी. रास्ता बंद होने के चलते लोगों को दूसरे रास्तों का इस्तेमाल करना पड़ रहा था, जिसमें वक्त बेहद ज्यादा लग रहा था. किसान आंदोलन की समाप्ति के बाद दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे का गाजियाबाद से दिल्ली की तरफ जाने वाला रास्ता जल्द खुल सकता है.

दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे को ठीक करने कवायद शुरू
ये भी पढ़ें- इसी मंच से बहे थे राकेश टिकैत के आंसू, फिर बदल गई थी किसान आंदोलन की तस्वीर

दरअसल किसानों की टेंट हटने के बाद अब राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा एक्सप्रेस-वे को ठीक कर जल्द वाहनों का आवागमन शुरू कराने की कवायद की जा रही है. दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे प्रोजेक्ट इंचार्ज सैय्यद ज़की हैदर के मुताबिक, एक्सप्रेसवे के हिस्से की साफ सफाई कराई जा रही है. एक्सप्रेसवे पर लगी नुकीली कीलों को निकाला जा रहा है.

एक्सप्रेसवे पर बने कंक्रीट के शौचालयों को हटाया जा रहा है. अभी फिलहाल साफ-सफाई का काम किया जा रहा है. सफाई होने के बाद स्थिति साफ होगी कि एक्सप्रेसवे को क्या कुछ नुकसान हुआ है. निरीक्षण के बाद एक्सप्रेसवे की मरम्मत का काम शुरू किया जाएगा. निरीक्षण के बाद ही पता लग पाएगा कि मरम्मत में कितना वक्त लगेगा.

ये भी पढ़ें- कितना खाली हुआ गाजीपुर बॉर्डर ? देखिए ग्राउंड रिपोर्ट

बता दें दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे के जिस हिस्से पर किसानों का आंदोलन (farmers movement) जारी था. उस हिस्से का बीते एक साल से निरीक्षण नहीं हो सका था. ना ही किसी प्रकार का रूटीन मेंटेनेंस हाे (Delhi-Meerut Expressway will be inspected) सका. किसानों के हटने के बाद NHAI ने एक्सप्रेसवे को ठीक करने की कवायद शुरू कर दी है.

नई दिल्ली/गाजियाबाद : दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे से होकर आपका आना-जाना है तो यह खबर आपके लिए महत्वपूर्ण है. दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे के गाजीपुर बॉर्डर के आसपास वाले हिस्से पर चल रहा किसानों का आंदोलन अब समाप्त हो चुका है. दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे के गाजियाबाद से दिल्ली जाने वाले रास्ते पर एक किलोमीटर तक किसानों ने टेंट लगा रखे थे. किसानों ने लगभग सभी टेंटों को हटा लिया है, जो चंद टेंट बाकी हैं उन्हें भी हटाने की कवायद चल रही है.

किसान आंदोलन के चलते तकरीबन एक साल से गाज़ियाबाद से दिल्ली की तरफ जाने वाला दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे का रास्ता बंद था, जिसकी वजह से हर रोज गाजियाबाद से दिल्ली सफर करने वाले लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही थी. रास्ता बंद होने के चलते लोगों को दूसरे रास्तों का इस्तेमाल करना पड़ रहा था, जिसमें वक्त बेहद ज्यादा लग रहा था. किसान आंदोलन की समाप्ति के बाद दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे का गाजियाबाद से दिल्ली की तरफ जाने वाला रास्ता जल्द खुल सकता है.

दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे को ठीक करने कवायद शुरू
ये भी पढ़ें- इसी मंच से बहे थे राकेश टिकैत के आंसू, फिर बदल गई थी किसान आंदोलन की तस्वीर

दरअसल किसानों की टेंट हटने के बाद अब राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा एक्सप्रेस-वे को ठीक कर जल्द वाहनों का आवागमन शुरू कराने की कवायद की जा रही है. दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे प्रोजेक्ट इंचार्ज सैय्यद ज़की हैदर के मुताबिक, एक्सप्रेसवे के हिस्से की साफ सफाई कराई जा रही है. एक्सप्रेसवे पर लगी नुकीली कीलों को निकाला जा रहा है.

एक्सप्रेसवे पर बने कंक्रीट के शौचालयों को हटाया जा रहा है. अभी फिलहाल साफ-सफाई का काम किया जा रहा है. सफाई होने के बाद स्थिति साफ होगी कि एक्सप्रेसवे को क्या कुछ नुकसान हुआ है. निरीक्षण के बाद एक्सप्रेसवे की मरम्मत का काम शुरू किया जाएगा. निरीक्षण के बाद ही पता लग पाएगा कि मरम्मत में कितना वक्त लगेगा.

ये भी पढ़ें- कितना खाली हुआ गाजीपुर बॉर्डर ? देखिए ग्राउंड रिपोर्ट

बता दें दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे के जिस हिस्से पर किसानों का आंदोलन (farmers movement) जारी था. उस हिस्से का बीते एक साल से निरीक्षण नहीं हो सका था. ना ही किसी प्रकार का रूटीन मेंटेनेंस हाे (Delhi-Meerut Expressway will be inspected) सका. किसानों के हटने के बाद NHAI ने एक्सप्रेसवे को ठीक करने की कवायद शुरू कर दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.