ETV Bharat / city

गाजियाबाद: अनाज मंडी पहुंची किसानों की पदयात्रा, कल जिला मुख्यालय की तरफ करेंगे कूच - Ghaziabad DM

किसान रात भर अनाज मंडी ठहरने के बाद कल सुबह ज़िला मुख्यालय की तरफ पैदल मार्च करेंगे और वहां पहुंचकर अपना ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपेगे.

farmer protest against equal compensation in Ghaziabad
गाजियाबाद अनाज मंडी पहुंची किसानों की पदयात्रा, सुबह जिला मुख्यालय की तरफ करेंगे कूच
author img

By

Published : Sep 15, 2020, 9:06 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: अन्नदाता अपनी कई मांगों को लेकर सड़कों पर हैं. मेरठ के सैदपुर गांव से कल किसानों ने पैदल मार्च निकाला और देर रात गाजियाबाद के भोजपुर थाना क्षेत्र के कलछीना गांव में पहुंचे. जिसके बाद आज सुबह यह किसान यहां से पैदल मार्च निकालते हुए डासना क्षेत्र के कलछीना गांव होते हुए सैकड़ों की तादाद में गाजियाबाद अनाज मंडी पहुंचे हैं.

प्रदर्शन करते हुए किसान


सुबह करेंगे जिला मुख्यालय की तरफ कूच

रात भर अनाज मंडी ठहरने के बाद कल सुबह ज़िला मुख्यालय की तरफ पैदल मार्च करेंगे और वहां पहुंचकर अपना ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपेगे. किसानों का साफ तौर पर कहना है कि एनएच 9 दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे बनने के दौरान मेरठ और गाजियाबाद के 25 ऐसे गांव हैं. जिनकी जमीन का अधिग्रहण हुआ लेकिन मुआवजे की दर अलग-अलग दी गई है.


जिला मुख्यालय पर देंगे अनिश्चितकालीन धरना

किसानों का कहना है कि सभी को एक समान मुआवजा मिलना चाहिए. साथ ही सर्विस रोड का भी निस्तारण किया जाना चाहिए. पिछले एक साल से 25 गांवों के किसान लगातार अपनी मांगों को लेकर अधिकारियों से बातचीत करते रहे हैं, लेकिन हर बार उन्हें आश्वासन ही मिलता है. इस बार हम आरपार की लड़ाई के मूड में हैं. अगर हमारी मांगें नहीं मानी गयी तो किसान जिलाधिकारी दफ्तर के बाहर ही अनिश्चित काल धरने पर बैठ जाएंगे.

नई दिल्ली/गाजियाबाद: अन्नदाता अपनी कई मांगों को लेकर सड़कों पर हैं. मेरठ के सैदपुर गांव से कल किसानों ने पैदल मार्च निकाला और देर रात गाजियाबाद के भोजपुर थाना क्षेत्र के कलछीना गांव में पहुंचे. जिसके बाद आज सुबह यह किसान यहां से पैदल मार्च निकालते हुए डासना क्षेत्र के कलछीना गांव होते हुए सैकड़ों की तादाद में गाजियाबाद अनाज मंडी पहुंचे हैं.

प्रदर्शन करते हुए किसान


सुबह करेंगे जिला मुख्यालय की तरफ कूच

रात भर अनाज मंडी ठहरने के बाद कल सुबह ज़िला मुख्यालय की तरफ पैदल मार्च करेंगे और वहां पहुंचकर अपना ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपेगे. किसानों का साफ तौर पर कहना है कि एनएच 9 दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे बनने के दौरान मेरठ और गाजियाबाद के 25 ऐसे गांव हैं. जिनकी जमीन का अधिग्रहण हुआ लेकिन मुआवजे की दर अलग-अलग दी गई है.


जिला मुख्यालय पर देंगे अनिश्चितकालीन धरना

किसानों का कहना है कि सभी को एक समान मुआवजा मिलना चाहिए. साथ ही सर्विस रोड का भी निस्तारण किया जाना चाहिए. पिछले एक साल से 25 गांवों के किसान लगातार अपनी मांगों को लेकर अधिकारियों से बातचीत करते रहे हैं, लेकिन हर बार उन्हें आश्वासन ही मिलता है. इस बार हम आरपार की लड़ाई के मूड में हैं. अगर हमारी मांगें नहीं मानी गयी तो किसान जिलाधिकारी दफ्तर के बाहर ही अनिश्चित काल धरने पर बैठ जाएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.