ETV Bharat / city

गाजियाबाद फर्जी सीबीआई अधिकारी गिरफ्तार, 'स्पेशल 26' देखकर हुआ था प्रभावित

गाजियाबाद में फर्जी सीबीआई अधिकारी को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी का नाम राजकुमार है. पुलिस इसके खिलाफ आगे की जांच कर रही है.

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
author img

By

Published : Apr 5, 2022, 7:14 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: जनपद पुलिस ने एक फर्जी सीबीआई अधिकारी को गिरफ्तार किया है. आरोपी ने ठगी का नया फार्मूला निकाला था. वह खुद को सीबीआई अधिकारी बताकर ऐसे लोगों को शिकार बनाता था, जिन लोगों के परिजन जेल में बंद हैं. लोगों को बताता था कि वह उनके परिजनों को जेल से छुड़वा सकता है. इसके एवज में मोटी रकम वसूल लेता था.

लोनी पुलिस ने राजकुमार नाम के इस आरोपी को गिरफ्तार किया है, जो लोनी का ही रहने वाला है. इसकी उम्र 25 वर्ष है. लोनी में मुस्तकीम नाम के व्यक्ति ने पुलिस को शिकायत दी थी कि एक व्यक्ति ने उनसे तीन लाख से ज्यादा की ठगी कर ली है. आरोपी राजकुमार ने मुस्तकीम से कहा था कि वह उनके जेल में बंद भाई को छुड़वा देगा. राजकुमार ने खुद को सीबीआई का अधिकारी बताया था और बड़ी पहुंच बताई थी. इस तरह से रुपए ठग लिए गए. मगर पीड़ित के भाई को जेल से भी नहीं छुड़वाया गया, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी राजकुमार को गिरफ्तार कर लिया है.

आरोपी राजकुमार को जब पुलिस ने गिरफ्तार किया तो पता चला है कि उसने फिल्म स्पेशल 26 देख कर फर्जी सीबीआई अधिकारी बनने का आइडिया सीखा. इसके बाद उसने लोगों से ठगी शुरू कर दी. हालांकि, पुलिस के पास अभी तक अन्य शिकायत नहीं आई है. मामले में पुलिस आगे की जांच पड़ताल कर रही है. यह मामला दूसरे लोगों के लिए भी एक सबक है. लोग फर्जी लोगों के झांसे में आ जाते है, लेकिन यह भी नहीं सोचते कि भारत में कानून व्यवस्था के तहत ही किसी को जेल से छुड़ाया जा सकता है. कोई भी व्यक्ति इतना प्रभावशाली नहीं कि वह जेल में बंद व्यक्ति को न्यायपालिका की मंजूरी के बगैर छुड़वा सके, इसलिए फर्जी लोगों से सावधान रहने की जरूरत है.

इसे भी पढ़ें: शादी से खुली फर्जी CBI अधिकारी की पोल, करोड़ों की कर चुका था ठगी

नई दिल्ली/गाजियाबाद: जनपद पुलिस ने एक फर्जी सीबीआई अधिकारी को गिरफ्तार किया है. आरोपी ने ठगी का नया फार्मूला निकाला था. वह खुद को सीबीआई अधिकारी बताकर ऐसे लोगों को शिकार बनाता था, जिन लोगों के परिजन जेल में बंद हैं. लोगों को बताता था कि वह उनके परिजनों को जेल से छुड़वा सकता है. इसके एवज में मोटी रकम वसूल लेता था.

लोनी पुलिस ने राजकुमार नाम के इस आरोपी को गिरफ्तार किया है, जो लोनी का ही रहने वाला है. इसकी उम्र 25 वर्ष है. लोनी में मुस्तकीम नाम के व्यक्ति ने पुलिस को शिकायत दी थी कि एक व्यक्ति ने उनसे तीन लाख से ज्यादा की ठगी कर ली है. आरोपी राजकुमार ने मुस्तकीम से कहा था कि वह उनके जेल में बंद भाई को छुड़वा देगा. राजकुमार ने खुद को सीबीआई का अधिकारी बताया था और बड़ी पहुंच बताई थी. इस तरह से रुपए ठग लिए गए. मगर पीड़ित के भाई को जेल से भी नहीं छुड़वाया गया, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी राजकुमार को गिरफ्तार कर लिया है.

आरोपी राजकुमार को जब पुलिस ने गिरफ्तार किया तो पता चला है कि उसने फिल्म स्पेशल 26 देख कर फर्जी सीबीआई अधिकारी बनने का आइडिया सीखा. इसके बाद उसने लोगों से ठगी शुरू कर दी. हालांकि, पुलिस के पास अभी तक अन्य शिकायत नहीं आई है. मामले में पुलिस आगे की जांच पड़ताल कर रही है. यह मामला दूसरे लोगों के लिए भी एक सबक है. लोग फर्जी लोगों के झांसे में आ जाते है, लेकिन यह भी नहीं सोचते कि भारत में कानून व्यवस्था के तहत ही किसी को जेल से छुड़ाया जा सकता है. कोई भी व्यक्ति इतना प्रभावशाली नहीं कि वह जेल में बंद व्यक्ति को न्यायपालिका की मंजूरी के बगैर छुड़वा सके, इसलिए फर्जी लोगों से सावधान रहने की जरूरत है.

इसे भी पढ़ें: शादी से खुली फर्जी CBI अधिकारी की पोल, करोड़ों की कर चुका था ठगी

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.