नई दिल्ली/गाजियाबाद: कोरोना वायरस से निपटने के लिए पूरा देश जद्दोजहद कर रहा है. सरकारें अपनी तरफ से भरपूर कोशिशें कर रही हैं. इसी दौरान ईटीवी भारत ने नगर पालिका परिषद मुरादनगर के वार्डों का रियलिटी चेक किया.
ईटीवी भारत की टीम मुरादनगर नगर पालिका परिषद के वार्ड नंबर 2 में पहुंची. जहां पर साफ-सफाई का जायजा लिया गया. वार्ड में कोविड 19 वैश्विक महामारी से निबटने के लिए परिषद ने क्या तैयारियां की हैं, वार्ड में सैनिटाइजेशन हो रहा है या नहीं और गरीब मजदूरों को खाना मिल रहा है. इन्हीं सब सवालों को लेकर ईटीवी भारत की टीम ने वार्ड नंबर 2 के सभासद कमल सिंह से खास बातचीत की.
'लगातार करवाया जा रहा सैनिटेशन'
सभासद कमल सिंह ने बताया कि वो कोरोना वायरस से निबटने के लिए वार्ड को लगातार सैनिटाइज कराया जा रहा है. साथ ही साफ-सफाई का विशेष ख्याल रखा जा रहा है. उन्होंने बताया कि उनकी कोशिश है कि उनके वार्ड में कोई भी मजदूर भूखा न रहे. इसके लिए वे सामाजिक संस्थाओं का सहारा ले रहे हैं. वार्ड में दिहाड़ी मजदूरों को हर रोज भोजन पहुँचाया जा रहा है.
नगर पालिका परिषद के वार्ड नंबर 2 का रियल्टी चेक करने के बाद ईटीवी भारत की टीम ने पाया कि वहां पर साफ-सफाई की हुई है और फिलहाल वहां पर किसी भी तरीके की अनियमितता नहीं दिखाई दी.