नई दिल्ली/गाजियाबाद: राजधानी दिल्ली से सटे जनपद गाजियाबाद में कोरोना वायरस के मामले बढ़ते जा रहे हैं. जिसको देखते हुए लोगों से घरों में रहने की अपील के साथ-साथ साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. ऐसे में मुरादनगर नगर पालिका परिषद के वार्ड नंबर 23 के साफ-सफाई को लेकर कैसे हालात हैं, इस पर ईटीवी भारत ने सभासद नूरहसन से खास बातचीत की.
राशन कार्ड बनवाने का काम कर रहे हैं
सभासद नूरहसन ने ईटीवी भारत को बताया कि वह कोरोना वायरस से निपटने के लिए अपने वार्ड को अब तक पांच बार सैनिटाइज करा चुके हैं और नालियों की गंदगी बीच लगातार साफ करवा रहे हैं. सभासद का कहना कि उनके वार्ड में दिहाड़ी मज़दूर की संख्या ज्यादा है. जिस किसी भी मजदूर का राशन कार्ड नहीं है. वह उनका राशन कार्ड बनवाने का काम कर रहे हैं और वार्ड में गरीबों को राशन भी बंट रहा है सभी एक दूसरे को सहयोग कर रहे हैं.
साफ सफाई की व्यवस्था संतोषजनक
वार्ड की साफ-सफाई को लेकर ईटीवी भारत ने वहां मौजूद स्थानीय निवासी से भी बात की. उन्होंने बताया कि सभासद उनके वार्ड में बहुत अच्छा काम कर रहे हैं. नगर पालिका परिषद के वार्ड नंबर 23 का रियल्टी चेक करने के बाद ईटीवी भारत की टीम ने पाया कि वहां पर साफ सफाई की संतोषजनक व्यवस्था है और वार्ड को अब तक पांच बार सैनिटाइज कराया जा चुका है.