नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद के डासना इलाके में बिजली के ट्रांसफार्मर में भयंकर आग लग गई. आग लगने का कारण साफ नहीं हुआ है. लेकिन मौके पर काफी अफरातफरी का माहौल बन गया. लोगों के प्रयास और दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया लिया. बिजली विभाग ने भी जानकारी मिलते ही बिजली की सप्लाई बंद कर दी.
ये भी पढ़ें:- कोरोना से लड़ाई में रेलवे 'एक्सप्रेस' की तैयारियां, जानिए आइसोलेशन कोच में क्या-क्या हैं इंतजाम
ये भी पढ़ें:- नोएडा: अब चाहिए रेमेडेसीवर तो प्राइवेट अस्पतालों को देना होगा एफिडेविट
आग लगने से इलाके की बिजली गुल
सप्लाई कटने की वजह से फिलहाल इलाके में बिजली नहीं है. लोगों को गर्मी के मौसम में बिजली का इंतजार करना होगा. गर्मी के मौसम में आग लगने की घटनाएं बढ़ जाती हैं. खासकर ट्रांसफार्मर पर बिजली का लोड काफी ज्यादा बढ़ जाता है. जिससे ऐसी घटनाएं होती हैं. ऐसे मौसम में बिजली के ट्रांसफार्मर के आसपास बने हुए घरों में रहने वाले लोगों को थोड़ी ज्यादा सतर्कता की जरूरत है. कुछ दिन पहले डीएलएफ कॉलोनी में भी इसी तरह से ट्रांसफार्मर में आग लगी थी.