नई दिल्ली: कोरोना वैक्सीनेशन के दूसरे चरण में मोदीनगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बुजुर्ग काफी संख्या में पहुंचकर कोरोना वैक्सीन का टीका लगवा रहे हैं.
बुजुर्गों में दिख रहा उत्साह
कोरोना वैक्सीनेशन के प्रथम चरण में फ्रंटलाइन वर्कर्स और स्वास्थ्य कर्मियों को टीका लगाया गया था तो अब वहीं दूसरी ओर 1 मार्च से करोना वैक्सीनेशन के दूसरे चरण में 60 साल से अधिक उम्र के व्यक्तियों के साथ ही 45 साल से अधिक उम्र के गंभीर बीमारी से पीड़ित लोगों को भी कोरोना का टीका लगाया जा रहा है. ऐसे में मोदीनगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कोरोना वैक्सीन का टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है. जिसमें 60 साल से अधिक उम्र के लोग उत्साह दिखाते हुए कोरोना का टीका लगवा रहे हैं.
ये भी देखें: MCD स्वास्थ्य समिति चेयरमैन ने लगवाया कोरोना टीका, कहा सुरक्षित है वैक्सीन
वैक्सीन की दूसरी डोज लेने पहुंचे राजीव
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में टीका लगवाने पहुंचे डॉ. राजीव त्यागी ने बताया कि उन्होंने प्रथम चरण में कोरोना का टीका लगवाया था. जिसके बाद उनको हल्का सा बुखार महसूस हुआ था. लेकिन वह जल्दी ठीक हो गया है. इसके बाद वह अब दूसरे चरण का टीका लगवाने के लिए आए हैं और सभी लोगों से अपील करना चाहते हैं कि अपनी बारी पर सभी कोरोना वैक्सीन जरूर लगवाएं मास्क और 2 गज की दूरी का जरूर ध्यान रखें.
अधिक संख्या में टीका लगवा रहे हैं बुजुर्ग
मोदीनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ विक्रांत तितोरिया ने बताया कि प्रथम चरण में फ्रंटलाइन वर्कर और स्वास्थ्य कर्मियों को टीका लगाया गया था और अब उनके दूसरे चरण का टीकाकरण चरण चल रहा है. उसके साथ ही 1 मार्च से शुरू हुए दूसरे टीकाकरण अभियान का भी दूसरा चरण चल रहा है. ऐसे में दोनों को चरणों को बहुत अच्छे से मैनेज किया जा रहा है. इसलिए जिनकी बारी आ चुकी है. वह लोग आए और अधिक से अधिक संख्या में नामांकन करके टीका लगवाएं.