नई दिल्ली/गाजियाबाद: जिले के लोनी भोपुरा रोड पर रेत से भरे ओवरलोडेड ट्रक ने साइकिल सवार को टक्कर मार दी. जिसमें बुजुर्ग साइकिल सवार बुरी तरह घायल हो गया. लोगों की भीड़ एकत्रित होते देख ट्रक चालक मौके पर ट्रक छोड़कर फरार हो गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल बुजुर्ग को अस्पताल में एडमिट कराया है.
बढ़ते सड़क हादसे
बता दें कि एनसीआर में आए दिन सड़क हादसों की खबरें अब आम होती जा रही हैं. रोजाना कोई न कोई सड़क किसी ना किसी व्यक्ति के खून से लाल होती है. भारी वाहनों के अनियंत्रित होने से लेकर छोटे वाहन चालकों की लापरवाही की वजह से ऐसे हादसे होते हैं. ट्रैफिक व्यवस्था और सड़क के गड्ढे भी इसके लिए जिम्मेदार माने जाते हैं. लेकिन असल सवाल यह है कि ऐसी व्यवस्था कब कायम की जाएगी? जिससे लोगों की जिंदगी सड़क हादसों में ना जाए.