ETV Bharat / city

हिंडन एयरपोर्ट: वापस लौट रहे बुजुर्ग दंपत्ति बोले- लगातार सता रही थी घर की याद

गाजियाबाद हिंडन एयरपोर्ट पर बुजुर्ग दंपत्ति मिले. दंपत्ति का बेटा इंजीनियर है. बेटे का कहना है कि मां की याद आई थी, तो माता-पिता को दिल्ली बुला लिया लेकिन लॉकडाउन ने वापस नहीं जाने दिया. आज पूरा परिवार वापस कर्नाटक जा रहा है. शाम को हुबली के लिए फ्लाइट है और उसी के इंतजार में एयरपोर्ट पर इंतजार कर रहे हैं.

elderly couple going home by hindon airport after weeks in lockdown 4
गाजियाबाद हिंडन एयरपोर्ट
author img

By

Published : May 25, 2020, 3:44 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: कर्नाटक के रहने वाले माता-पिता को दिल्ली में नौकरी कर रहे बेटे की चिंता हुई और वो कुछ समय पहले दिल्ली आ गए. लेकिन, वापस जाने की सोचते ही लॉकडाउन लग गया फिर क्या था, दंपत्ति यहीं रह गए. वहीं उनको घर की याद लगातार सता रही थी. क्योंकि होम टाउन में भी दो बेटे इंतजार कर रहे थे. आज जाकर वो इंतजार खत्म होने जा रहा है.

परिवार में अपने घर जाने की खुशी
आज फ्लाइट से जा रहे हैं कर्नाटक

गाजियाबाद हिंडन एयरपोर्ट पर ईटीवी भारत की टीम को एक बुजुर्ग दंपत्ति मिले. दंपत्ति का बेटा इंजीनियर है. बेटे का कहना है कि मां की याद आई थी, तो माता-पिता को दिल्ली बुला लिया था. लेकिन, लॉकडाउन ने वापस नहीं जाने दिया. आज पूरा परिवार वापस कर्नाटक जा रहा है. शाम को हुबली के लिए फ्लाइट है और उसी के इंतजार में एयरपोर्ट पर इंतजार कर रहे हैं. 4:45 पर मिलने वाली फ्लाइट के लिए सुबह 11:00 बजे ही एयरपोर्ट पर आ गए थे. इनका कहना है कि वापस जाने की काफी उत्सुकता है.

18 परिवारों का इंतजार खत्म

ये सिर्फ एक बुजुर्ग दंपत्ति की बात नहीं है बल्कि ऐसे 18 परिवार हैं, जिन का इंतजार आज खत्म हो रहा है. हुबली जाने वाली फ्लाइट में आज 18 यात्री सवार होंगे. जो सोशल डिस्टेंसिंग के साथ जा रहे हैं. इन सभी का इंतजार आखिरकार खत्म हुए.

नई दिल्ली/गाजियाबाद: कर्नाटक के रहने वाले माता-पिता को दिल्ली में नौकरी कर रहे बेटे की चिंता हुई और वो कुछ समय पहले दिल्ली आ गए. लेकिन, वापस जाने की सोचते ही लॉकडाउन लग गया फिर क्या था, दंपत्ति यहीं रह गए. वहीं उनको घर की याद लगातार सता रही थी. क्योंकि होम टाउन में भी दो बेटे इंतजार कर रहे थे. आज जाकर वो इंतजार खत्म होने जा रहा है.

परिवार में अपने घर जाने की खुशी
आज फ्लाइट से जा रहे हैं कर्नाटक

गाजियाबाद हिंडन एयरपोर्ट पर ईटीवी भारत की टीम को एक बुजुर्ग दंपत्ति मिले. दंपत्ति का बेटा इंजीनियर है. बेटे का कहना है कि मां की याद आई थी, तो माता-पिता को दिल्ली बुला लिया था. लेकिन, लॉकडाउन ने वापस नहीं जाने दिया. आज पूरा परिवार वापस कर्नाटक जा रहा है. शाम को हुबली के लिए फ्लाइट है और उसी के इंतजार में एयरपोर्ट पर इंतजार कर रहे हैं. 4:45 पर मिलने वाली फ्लाइट के लिए सुबह 11:00 बजे ही एयरपोर्ट पर आ गए थे. इनका कहना है कि वापस जाने की काफी उत्सुकता है.

18 परिवारों का इंतजार खत्म

ये सिर्फ एक बुजुर्ग दंपत्ति की बात नहीं है बल्कि ऐसे 18 परिवार हैं, जिन का इंतजार आज खत्म हो रहा है. हुबली जाने वाली फ्लाइट में आज 18 यात्री सवार होंगे. जो सोशल डिस्टेंसिंग के साथ जा रहे हैं. इन सभी का इंतजार आखिरकार खत्म हुए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.