नई दिल्ली/गाजियाबादः जिले में कोरोना वायरस से संक्रमित एक्टिव मरीजों का आंकड़ा घटकर 2,259 पहुंच गया है. अब तक 53 हजार से अधिक कोरोना वायरस के मरीजों की पुष्टि हो चुकी है.
ये भी पढ़ेंःगाजियाबाद : पुलिस ने बच्चा चोरी करने वाले गिरोह को धरा, पांच लाख रुपये बरामद
शनिवार को गाजियाबाद में 187 कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. जबकि, बीते 24 घंटे में कोरोना से 8 लोगों की मौत ही हुई है. जिले में एक्टिव कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 2,259 है. रिपोर्ट के अनुसार, यहां अब तक कोरोना के 53,895 मामलों की पुष्टि हो चुकी है. वहीं, अब तक गाजियाबाद में 51,215 कोरोना संक्रमित स्वस्थ होकर अस्पताल से डिस्चार्ज किए जा चुके हैं. शनिवार को 1218 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद विभिन्न कोविड अस्पतालों से डिस्चार्ज किया गया. रिपोर्ट के अनुसार, जिले में अब तक कोरोना वायरस से 413 लोगों की मौत हो चुकी है.