ETV Bharat / city

गाजियाबाद में रात आठ बजे के बाद से लगेगा कर्फ्यू, आदेश जारी

राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद में रात आज 8 बजे से सुबह छह बजे तक कर्फ्यू लगेगा. इसके लिए प्रशासन की तरफ से आदेश जारी कर दिए गए हैं. बता दें कि अब रात आठ बजे के बाद रोड पर बिना वजह घूमने वाले लोगों पर सख्त कार्रवाई होगी.

due to corona virus Curfew in Ghaziabad from eight o'clock in the night everyday
गाजियाबाद में रात आठ बजे के बाद से लगेगा कर्फ्यू, आदेश जारी
author img

By

Published : Jun 27, 2020, 7:20 AM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: रात आज बजे से सुबह छह बजे तक पूर्ण रूप से कर्फ्यू का आदेश गाजियाबाद में भी दे दिया गया है. प्रशासन के निर्देशों के अनुसार कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए नया आदेश जारी किया गया है. रात आठ बजे के बाद रोड पर बिना वजह घूमने वाले लोगों पर सख्त कार्रवाई होगी.

हर रात आठ बजे से लगेगा कर्फ्यू

वहीं धार्मिक स्थलों में भक्तों की आवाजाही का वक्त भी बदल गया है. बाजार और अन्य सार्वजनिक स्थल भी पूरी तरह से आठ बजे तक बंद कर दिए जाएंगे.

आठ बजे के बाद से सन्नाटा

कंप्लीट लॉकडाउन की तरह अब रात आठ बजे के बाद पूरी तरह से सड़कों पर सन्नाटा होगा. शुक्रवार देरशाम को यह आदेश दिया गया जिसके बाद आठ बजते ही रोड पर काफी हद तक सन्नाटा पसर गया.

हालांकि जिन लोगों को इस बारे में नहीं पता था, उन्हें पुलिस ने समझाया और हिदायत देकर घर पर भेजा है. शनिवार से आदेश का उल्लंघन करने वालों पर काफी ज्यादा सख्त कार्रवाई का प्रावधान रखा गया है. इसके लिए पुलिस की टीमों को एसएसपी गाजियाबाद की तरफ से निर्देशित कर दिया गया है. इमरजेंसी वाहनों जैसे एंबुलेंस, आदि को आवाजाही की इजाजत होगी.

धार्मिक स्थलों के वक्त में बदलाव

धार्मिक स्थलों में भक्तों की आवाजाही के समय में भी बदलाव हुआ है. गाजियाबाद के प्राचीन दूधेश्वर नाथ मंदिर की बात करें तो मंदिर के कपाट खुलने और बंद होने का वक्त बदल दिया गया है.

मंदिर के कपाट अब सुबह 6:30 बजे खुलेंगे और दोपहर 1:00 बजे तक खुले रहेंगे. इसके बाद शाम चार बजे से रात आठ बजे तक मंदिर के कपाट खुले रहेंगे. मंदिर में पूजा अर्चना का समय पहले की तरह रहेगा लेकिन सुबह छह बजे से पहले होने वाली पूजा अर्चना में भक्त शामिल नहीं होंगे. वहीं रात आठ बजे के बाद होने वाली पूजा अर्चना में भी भक्त शामिल नहीं होंगे.

नई दिल्ली/गाजियाबाद: रात आज बजे से सुबह छह बजे तक पूर्ण रूप से कर्फ्यू का आदेश गाजियाबाद में भी दे दिया गया है. प्रशासन के निर्देशों के अनुसार कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए नया आदेश जारी किया गया है. रात आठ बजे के बाद रोड पर बिना वजह घूमने वाले लोगों पर सख्त कार्रवाई होगी.

हर रात आठ बजे से लगेगा कर्फ्यू

वहीं धार्मिक स्थलों में भक्तों की आवाजाही का वक्त भी बदल गया है. बाजार और अन्य सार्वजनिक स्थल भी पूरी तरह से आठ बजे तक बंद कर दिए जाएंगे.

आठ बजे के बाद से सन्नाटा

कंप्लीट लॉकडाउन की तरह अब रात आठ बजे के बाद पूरी तरह से सड़कों पर सन्नाटा होगा. शुक्रवार देरशाम को यह आदेश दिया गया जिसके बाद आठ बजते ही रोड पर काफी हद तक सन्नाटा पसर गया.

हालांकि जिन लोगों को इस बारे में नहीं पता था, उन्हें पुलिस ने समझाया और हिदायत देकर घर पर भेजा है. शनिवार से आदेश का उल्लंघन करने वालों पर काफी ज्यादा सख्त कार्रवाई का प्रावधान रखा गया है. इसके लिए पुलिस की टीमों को एसएसपी गाजियाबाद की तरफ से निर्देशित कर दिया गया है. इमरजेंसी वाहनों जैसे एंबुलेंस, आदि को आवाजाही की इजाजत होगी.

धार्मिक स्थलों के वक्त में बदलाव

धार्मिक स्थलों में भक्तों की आवाजाही के समय में भी बदलाव हुआ है. गाजियाबाद के प्राचीन दूधेश्वर नाथ मंदिर की बात करें तो मंदिर के कपाट खुलने और बंद होने का वक्त बदल दिया गया है.

मंदिर के कपाट अब सुबह 6:30 बजे खुलेंगे और दोपहर 1:00 बजे तक खुले रहेंगे. इसके बाद शाम चार बजे से रात आठ बजे तक मंदिर के कपाट खुले रहेंगे. मंदिर में पूजा अर्चना का समय पहले की तरह रहेगा लेकिन सुबह छह बजे से पहले होने वाली पूजा अर्चना में भक्त शामिल नहीं होंगे. वहीं रात आठ बजे के बाद होने वाली पूजा अर्चना में भी भक्त शामिल नहीं होंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.