नई दिल्ली/गाजियाबादः उत्तर प्रदेश स्थित गाजियाबाद के प्राचीन दूधेश्वर नाथ मंदिर में 5 अगस्त को 5100 दीपक जलाकर दीपावली मनाई जाएगी. मंदिर के महंत श्री नारायण गिरी का कहना है कि 5 अगस्त को राम मंदिर का शिलान्यास होने जा रहा है. जिससे पूरे देश के साधु-संतों में खुशी की लहर है. 500 वर्षों का संघर्ष पूरा होने जा रहा है.
दूधेश्वर मंदिर के महंत श्री नारायण गिरी ने कहा कि संत समाज इस मौके को दीपावली के रूप में मनाना चाहता है. 5 अगस्त को दूधेश्वर नाथ मंदिर को पूरी तरह से सजाया जाएगा. इसकी तैयारी भी शुरू कर दी गई है. महंत श्री नारायण गिरी का कहना है कि 500 साल बाद यह मौका आया है. इसलिए देश भर में रोशनी होनी चाहिए. इसी के चलते रंग बिरंगी लाइटों से श्री दूधेश्वर नाथ मंदिर को सजाने का इंतजाम किया गया है.
देश भर के मंदिरों में पावन नजारा
महंत श्री नारायण गिरी ने बताया है कि देश भर के संत इसी तरह की तैयारी कर रहे हैं और देश के सभी हिस्सों के मंदिरों से इसी तरह की तस्वीर 5 अगस्त को सामने आने वाली है. जिस तरह से बुराई का अंत करके श्री राम जी वापस आए थे और उनके आने की खुशी में दीपावली मनाई गई थी. उसी तरह की दिवाली और श्री राम मंदिर के शिलान्यास पर भी मनाई जाएगी. यह दिन काफी ऐतिहासिक होगा.