नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद के कविनगर इलाके में नशे और रफ्तार का कहर देखने को मिला है. नशे में धुत ड्राइवर ने तेज रफ्तार गाड़ी क्लब की दीवार में घुसा दी. घटना में ड्राइवर घायल हो गया. जिसे पास के अस्पताल में एडमिट कराया गया है. राहत इस बात की है कि घटना में कोई और घायल नहीं हुआ. क्योंकि रोड, लॉक डाउन की वजह से खाली था और क्लब में भी कोई मौजूद नहीं था.
ऐसे में एक तरफ पुलिस को शराब की दुकानों पर सोशल डिस्टेंसिंग वाली ड्यूटी निभानी है, वहीं दूसरी तरफ शराब पीकर अलग-अलग तरह के अपराधों की तरफ बढ़ने वाले लोगों को भी रोकना है.
शराब के साथ रफ्तार खतरनाक
लॉकडाउन के दौरान सड़के खाली हैं. अगर इस दौरान शराब पीकर लोग रफ्तार में गाड़ी दौड़ाएंगे तो काफी ज्यादा खतरा पैदा हो सकता है. हालांकि कवि नगर में जहां यह हादसा हुआ, वहां पर रोड खाली था. इसलिए ड्राइवर के अलावा कोई और घायल या हताहत नहीं हुआ. इसके अलावा क्लब भी खाली था जिस वजह से वहां भी बड़ा हादसा टल गया. नहीं तो रफ्तार और नशे का यह मिलाजुला डोज खतरनाक हादसे का कारण बन सकता था.