नई दिल्ली/गाजियाबाद: लोनी इलाके में होलिका दहन के दौरान ऋषि मार्केट में ताबड़तोड़ फायरिंग हुई. इलाके के ही रहने वाले दो युवकों पर बाइक सवार बदमाशों ने गोलियां बरसाई. दोनों को इसके बाद अस्पताल ले जाया गया. जहां उनकी इलाज के दौरान मौत हो गई.
वारदात का कारण साफ नहीं है लेकिन किसी को समझ नहीं आ रहा कि होलिका दहन के दौरान सुरक्षा चाक-चौबंद थी, उसके बावजूद बदमाशों ने इस तरह कैसे वारदात को अंजाम दिया. पुलिस भले ही दावा कर रही है कि जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी. शुरुआती दौर में मामला पुरानी रंजिश से जोड़कर देखा जा रहा है. जिसमें 1 महीने पहले भी एक हत्या हो चुकी है.