नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में आवारा कुत्तों का कहर जारी है. वहां एक और बच्चे को कुत्ते ने काट लिया, जिसका वीडियो सामने आया है. वीडियो में दिख रहा है कि बच्चा अपनी महिला परिजन के साथ सोसाइटी के अंदर जा रहा है, तभी पास खड़े एक आवारा कुत्ते ने उसको काट लिया. इसके बाद बच्चा इतना डर गया कि तेजी से दौड़ता हुआ महिला की तरफ भागा. सीसीटीवी में साफ नजर आ रहा है कि कुत्ते ने किस तरह से बच्चे पर हमला किया.
ये भी पढ़ें : गाजियाबाद: इंदिरापुरम में आवारा कुत्तों का कहर जारी, मासूम को बनाया शिकार!
मामला गाजियाबाद के इंदिरापुरम (Indirapuram of Ghaziabad) थाना क्षेत्र की एक पॉश सोसाइटी का बताया जा रहा है. एक वीडियो वायरल हुआ है. वीडियो में दिख रहा है कि एक बच्चा अपनी महिला परिजन के साथ सोसाइटी के भीतर जा रहा है. इसी दौरान वहां एक कुत्ता नजर आ रहा है. जैसे ही बच्चा कुत्ते से थोड़ा आगे निकलता है, कुत्ता पीछे से आकर उसके पैर में काट लेता है.
बच्चा काफी डर जाता है और उसके हाथ में जो सामान होता है वह जमीन पर गिर जाता है. बच्चा भागकर अपनी महिला परिजन के पास जाता है और सब कुछ बताता है. इससे साफ है कि सोसाइटी में आवारा कुत्तों का आतंक भी कम नहीं हुआ है. वीडियो जमकर वायरल हो रहा है.
आवारा कुत्तों को लेकर की गई थी शिकायत
बता दें, गाजियाबाद के इंदिरापुरम इलाके की कई सोसाइटीज के लोगों ने सोसाइटी में घूमने वाले आवारा कुत्तों को लेकर प्रशासन से शिकायत की है. इसको लेकर कई बार धरना प्रदर्शन भी हुए हैं. इसके बावजूद आवारा कुत्तों को लेकर कोई योजना तैयार नहीं की गई है.
लोग आरोप लगाते हैं कि गाजियाबाद नगर निगम की तरफ से आवारा कुत्तों पर कोई शिकंजा नहीं कसा जाता, जिसके चलते सड़क पर आवारा कुत्ते लोगों को हमले का शिकार बनाते हैं. बच्चे सोसाइटी में खेलने से डरते हैं.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप