नई दिल्ली/गाजियाबादः गाजियाबाद के एक हाई प्रोफाइल सोसाइटी की लिफ्ट में कुत्ते ने एक बच्चे को काट लिया लेकिन कुत्ते की मालकिन ने उसकी मदद तक नहीं की. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. वीडियो में दिखाई दे रहा है कि लिफ्ट में एक महिला अपने पालतू कुत्ते के साथ घुसती है. लिफ्ट बंद होते ही कुत्ता वहां मौजूद एक बच्चे को काट लेता है. इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.Dog bites child in lift in Ghaziabad
मामला गाजियाबाद के राजनगर एक्सटेंशन की चार्म्स कैसल सोसाइटी का है. वीडियो में दिखाई दे रहा है कि एक महिला अपने कुत्ते के साथ एक लिफ्ट में मौजूद होती है. वहां पहले से मौजूद एक बच्चे के पैर में को कुत्ता काट लेता है. बच्चा इस दौरान तड़पने लगता है और उसके एक्सप्रेशन से साफ है कि वह काफी डर गया है, लेकिन महिला वहां पर खड़ी रहती है और बच्चे की मदद तक नहीं करती है सिर्फ बच्चे को घूर कर देखती रहती है. आरोप है कि महिला हंसने लगती है. थोड़ी देर में लिफ्ट का दरवाजा खुलता है और महिला अपने कुत्ते को लेकर बाहर चली जाती है. इस दौरान एक बार फिर कुत्ता बच्चे पर झपट्टा मारने की कोशिश करता है. हैरत की बात यह है कि इस दौरान न तो महिला ने अपने कुत्ते को संभालने की कोशिश की और न ही बच्चे की मदद करने की कोशिश की.
मुकदमा अज्ञात महिला के खिलाफ दर्ज किया गया है. सिहानी एरिया की सीओ आलोक दुबे का कहना है कि वीडियो वायरल होने के बाद मुकदमा दर्ज किया गया है. वीडियो में दिखाई दे रहा था कि महिला के कुत्ते ने बच्चे को काट लिया था, लेकिन महिला ने बच्चे की कोई मदद नहीं की. यह सब कुछ लिफ्ट में हुआ था. वीडियो वायरल होने के बाद लोग महिला पर मुकदमा दर्ज करने की मांग कर रहे थे.
ये भी पढ़ेंः गाजियाबादः कुत्तों ने बच्ची पर किया हमला, दिल दहला देने वाला CCTV फुटेज आया सामने
आपको यह बता दें कि इन दिनों एनसीआर में कुत्तों से हमले के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. हाल ही में लोनी इलाके में एक पिटबुल डॉग ने बच्चे का कान काट लिया था. इस तरह की घटनाएं पहले भी होती रही हैं. अब देखना यह होगा कि इसमें क्या पुलिस कार्रवाई होती है, लेकिन वीडियो जमकर वायरल हो रहा है और लोग कह रहे हैं कि एक बच्चे के साथ इस तरह का मामला संवेदनहीनता से कम नहीं है.
ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप