नई दिल्ली/गाजियाबाद: जिलाधिकारी (District Magistrate) के निर्देश पर आज अपर जिलाधिकारी प्रशासन (Additional District Magistrate Administration) ॠतु सुहास ने मुरादनगर और निवाड़ी में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (Community Health Center) पर औचक निरीक्षण किया है. जहां पर निवाड़ी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर डॉक्टर और स्टाफ नदारद मिले.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा के अनुसार गाजियाबाद प्रशासन स्वास्थ्य सेवाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए प्रयास कर रहा है. इसी कड़ी में आज डीएम राकेश कुमार सिंह के निर्देश पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन ऋतु सुहास के द्वारा मुरादनगर और निवाड़ी में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचकर औचक निरीक्षण किया गया है. मुरादनगर स्वास्थ्य केंद्र पर स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़े हुए सभी कार्य संतोषजनक पाए गए.
ये भी पढ़ें: कूड़ों के ढेर से मिलेगी राहत, मोदीनगर में बनाया गया कूड़ा निस्तारण सेंटर
इसके बाद अपर जिलाधिकारी प्रशासन ने निवाड़ी के स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर स्थल निरीक्षण किया जहां पर सभी डॉक्टर और स्टाफ अपनी ड्यूटी से नदारद मिले. स्वास्थ्य केंद्र निवाड़ी के भवन की स्थिति भी संतोषजनक नहीं पाई गई. इस संबंध में अपर जिलाधिकारी प्रशासन ने अपनी रिपोर्ट जिलाधिकारी को प्रस्तुत की है. अपर जिलाधिकारी ने मुरादनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर उपस्थित डॉक्टरों को निर्देश देते हुए कहा कि सरकार की मंशा के अनुरूप कोरोना की संभावित तीसरी लहर को ध्यान में रखते हुए स्वास्थ्य केंद्र पर पहले से ही समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए, ताकि तीसरी लहर आने पर सभी कोरोना संक्रमित नागरिकों का प्रोटोकॉल के अनुरूप इलाज किया जा सके.