नई दिल्ली/गाजियाबाद: जर्मनी से गाजियाबाद अपने घर होली की खुशियां मनाने आए 30 साल के डॉ. सौरव की एक सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई. पेशे से वे एक डॉक्टर थे और जर्मनी में प्रैक्टिस करते थे. वसुंधरा इलाके में देर रात उनकी सफारी गाड़ी पलट गई. सौरव के साथ दो अन्य लोग भी मौजूद थे. हादसे में बुरी तरह घायल हुए सौरव की अस्पताल में मौत हो गई. पुलिस हादसे की जांच में जुटी हुई है.
तेज रफ्तार माना जा रहा कारण
हादसे का कारण तेज रफ्तार को माना जा रहा है, लेकिन पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है. गाड़ी को मौके पर लोगों की मदद से सीधा करके कॉर्नर में कर दिया गया. लेकिन गाड़ी की हालत देखकर रफ्तार का अंदाजा लगाया जा रहा था.
बाकी दोनों लोगों को दिया गया उपचार
बताया जा रहा है कि गाड़ी में डॉ. सौरव के अलावा 2 लोग भी सवार थे. जिन्हें अस्पताल ले जाया गया. और वहां उन्हें प्राथमिक उपचार दिया गया है. उनकी हालत सामान्य बताई जा रही है.
एक के बाद एक हादसे
गाजियाबाद में अंबेडकर रोड पर भी रफ्तार का कहर देखने को मिला था. जहां एक स्विफ्ट डिजायर गाड़ी शगुन स्वीट से टकराकर पोल में जाकर टकराई थी. जिसके एयरबैग भी खुल गए थे. यह हादसा सुबह सामने आया था। और दूसरा हादसा वसुंधरा इलाके से भी सामने आ गया. अंबेडकर रोड वाले हादसे में तो ड्राइवर की जान बच गई थी, लेकिन वसुंधरा वाले हादसे में डॉ. सौरव की जान नहीं बच पाई.