नई दिल्ली/ गाजियाबाद : कोरोना काल के दौरान छठ पूजा के आयोजन को सकुशल संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन तैयारियों में जुट गया है. गाजियाबाद के जिलाधिकारी अजय शंकर पांडे ने हिंडन नदी स्थित छठ घाट का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने छठ घाट पर विभिन्न विभागों द्वारा की जा रही व्यवस्था का जाएजा लिया.
ज्यादा से ज्यादा लोग घरों में रहकर छठ पर्व को मनाएं
जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय ने बताया कि गाजियाबाद में छठ पर्व को धूमधाम से मनाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा विभिन्न विभागों के अधिकारियों और छठ पूजा समितियों के पदाधिकारियों के साथ बैठक की गई है. गुरुवार सुबह तक हिंडन नदी का पानी भी साफ हो जाएगा. छठ पर समिति के पदाधिकारियों द्वारा आश्वासन दिया गया है कि प्रशासन के तरफ से जो भी दिशा-निर्देश दिए जाएंगे, उसका महापर्व के दौरान पालन कराया जाएगा. जिलाधिकारी ने गाजियाबादवासियों से अपील की है कोरोना को मद्देनज़र रखते हुए ज्यादा से ज्यादा लोग घरों में रहकर छठ पर्व को मनाएं.
छठ पर्व के लिए समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करें अधिकारी
जिलाधिकारी अजय शंकर पांडे ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कहा है कि सभी अधिकारियों द्वारा अपने-अपने स्तर पर छठ पर्व के लिए समुचित व्यवस्था सुनिश्चित कर ली जाए. निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी अजय शंकर पांडे के साथ नगर आयुक्त महेंद्र सिंह तंवर समेत कई विभागों के अधिकारी मौजूद रहे.