ETV Bharat / city

गाजियाबाद: ETV Bharat की खबर का असर, पोस्टमार्टम हाउस की डीप फ्रिजर हुआ ठीक - ETV Bharat impact story

खबर के बाद ही प्रशासन हरकत में आया और मामले की जांच शुरू कराई गई थी. जांच में सभी तथ्य सही पाए जाने पर यह बड़ी कार्रवाई की गई. साथ ही पोस्टमार्टम हाउस पर डीप फ्रीजर को भी ठीक कराया गया है.

DM Ghaziabad took action against the deep freezer company
गाजियाबाद पोस्टमार्टम हाउस
author img

By

Published : Jun 19, 2020, 10:03 PM IST

Updated : Jun 19, 2020, 10:31 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: राजधानी से सटे जनपद गाजियाबाद में ईटीवी भारत की खबर का बड़ा असर हुआ है. हमने अपनी स्पेशल रिपोर्ट में दिखाया था कि हिंडन नदी के पास बने पोस्टमार्टम हाउस पर लाशों की दुर्गति हो रही है. यहां पर लगे हुए डीप फ्रीजर पूरी तरह से खराब हैं. जिसकी वजह से लाशों के सड़ने के मामले सामने आ रहे हैं. कई बार तो मृतक के परिवार को ही बर्फ की सिल्ली लानी पड़ रही थी. इस खबर का संज्ञान गाजियाबाद के जिला अधिकारी अजय शंकर पांडे ने लिया. जिसमें डीप फ्रीजर लगाने वाली स्टीम इंडस्ट्री के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया गया.

स्टीम इंडस्ट्री के खिलाफ मुकदमा दर्ज
कई बार दी गई थी शिकायत
आदेश में बताया गया है कि कंपनी को फ्रीजर के खराब होने की शिकायत कई बार दी गई. लेकिन कंपनी ने फ्रीजर ठीक नहीं किए. जिसकी वजह से लाशों को डीप फ्रीजर के बाहर रखना पड़ रहा था. लाशों की गंध से यहां काम करने वाले कर्मचारियों, डॉक्टरों और मृतक के परिवारों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था.

कोरोना काल में घातक हो सकती थी लापरवाही
ईटीवी भारत ने दिखाया था कि कोरोना काल में लाशों को लेकर हो रही लापरवाही घातक साबित हो सकती है. क्योंकि एक तरफ साफ सफाई का मुख्य रूप से ख्याल रखने को कहा जा रहा है वही लाशों की गंध से संक्रमण फैल सकता था. खबर के बाद ही प्रशासन हरकत में आया और मामले की जांच शुरू कराई गई थी. जांच में सभी तथ्य सही पाए जाने पर यह बड़ी कार्रवाई की गई. साथ ही पोस्टमार्टम हाउस पर डीप फ्रीजर को भी ठीक कराया गया है.

नई दिल्ली/गाजियाबाद: राजधानी से सटे जनपद गाजियाबाद में ईटीवी भारत की खबर का बड़ा असर हुआ है. हमने अपनी स्पेशल रिपोर्ट में दिखाया था कि हिंडन नदी के पास बने पोस्टमार्टम हाउस पर लाशों की दुर्गति हो रही है. यहां पर लगे हुए डीप फ्रीजर पूरी तरह से खराब हैं. जिसकी वजह से लाशों के सड़ने के मामले सामने आ रहे हैं. कई बार तो मृतक के परिवार को ही बर्फ की सिल्ली लानी पड़ रही थी. इस खबर का संज्ञान गाजियाबाद के जिला अधिकारी अजय शंकर पांडे ने लिया. जिसमें डीप फ्रीजर लगाने वाली स्टीम इंडस्ट्री के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया गया.

स्टीम इंडस्ट्री के खिलाफ मुकदमा दर्ज
कई बार दी गई थी शिकायत
आदेश में बताया गया है कि कंपनी को फ्रीजर के खराब होने की शिकायत कई बार दी गई. लेकिन कंपनी ने फ्रीजर ठीक नहीं किए. जिसकी वजह से लाशों को डीप फ्रीजर के बाहर रखना पड़ रहा था. लाशों की गंध से यहां काम करने वाले कर्मचारियों, डॉक्टरों और मृतक के परिवारों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था.

कोरोना काल में घातक हो सकती थी लापरवाही
ईटीवी भारत ने दिखाया था कि कोरोना काल में लाशों को लेकर हो रही लापरवाही घातक साबित हो सकती है. क्योंकि एक तरफ साफ सफाई का मुख्य रूप से ख्याल रखने को कहा जा रहा है वही लाशों की गंध से संक्रमण फैल सकता था. खबर के बाद ही प्रशासन हरकत में आया और मामले की जांच शुरू कराई गई थी. जांच में सभी तथ्य सही पाए जाने पर यह बड़ी कार्रवाई की गई. साथ ही पोस्टमार्टम हाउस पर डीप फ्रीजर को भी ठीक कराया गया है.
Last Updated : Jun 19, 2020, 10:31 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.