नई दिल्ली/गाजियाबाद: राजधानी से सटे जनपद गाजियाबाद में ईटीवी भारत की खबर का बड़ा असर हुआ है. हमने अपनी स्पेशल रिपोर्ट में दिखाया था कि हिंडन नदी के पास बने पोस्टमार्टम हाउस पर लाशों की दुर्गति हो रही है. यहां पर लगे हुए डीप फ्रीजर पूरी तरह से खराब हैं. जिसकी वजह से लाशों के सड़ने के मामले सामने आ रहे हैं. कई बार तो मृतक के परिवार को ही बर्फ की सिल्ली लानी पड़ रही थी. इस खबर का संज्ञान गाजियाबाद के जिला अधिकारी अजय शंकर पांडे ने लिया. जिसमें डीप फ्रीजर लगाने वाली स्टीम इंडस्ट्री के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया गया.
गाजियाबाद: ETV Bharat की खबर का असर, पोस्टमार्टम हाउस की डीप फ्रिजर हुआ ठीक - ETV Bharat impact story
खबर के बाद ही प्रशासन हरकत में आया और मामले की जांच शुरू कराई गई थी. जांच में सभी तथ्य सही पाए जाने पर यह बड़ी कार्रवाई की गई. साथ ही पोस्टमार्टम हाउस पर डीप फ्रीजर को भी ठीक कराया गया है.
![गाजियाबाद: ETV Bharat की खबर का असर, पोस्टमार्टम हाउस की डीप फ्रिजर हुआ ठीक DM Ghaziabad took action against the deep freezer company](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-7689315-thumbnail-3x2-gggg.jpg?imwidth=3840)
नई दिल्ली/गाजियाबाद: राजधानी से सटे जनपद गाजियाबाद में ईटीवी भारत की खबर का बड़ा असर हुआ है. हमने अपनी स्पेशल रिपोर्ट में दिखाया था कि हिंडन नदी के पास बने पोस्टमार्टम हाउस पर लाशों की दुर्गति हो रही है. यहां पर लगे हुए डीप फ्रीजर पूरी तरह से खराब हैं. जिसकी वजह से लाशों के सड़ने के मामले सामने आ रहे हैं. कई बार तो मृतक के परिवार को ही बर्फ की सिल्ली लानी पड़ रही थी. इस खबर का संज्ञान गाजियाबाद के जिला अधिकारी अजय शंकर पांडे ने लिया. जिसमें डीप फ्रीजर लगाने वाली स्टीम इंडस्ट्री के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया गया.