नई दिल्ली/गाजियाबाद: जनपद गाजियाबाद में शिवरात्रि के त्यौहार को परंपरागत, हर्षोल्लास एवं सकुशल संपन्न कराने के उद्देश्य से जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी संवेदनशील होकर कार्यवाही सुनिश्चित कर रहे हैं.
इसी कड़ी में जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी ने दूधेश्वर नाथ मंदिर पर पहुंचकर स्थल निरीक्षण किया. दोनों अधिकारियों ने आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए.
हर बिंदु पर गहन समीक्षा
जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय ने प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि दूधेश्वर नाथ मंदिर पर लाखों की संख्या में शिवरात्रि के पर्व पर श्रद्धालु भाग लेंगे. सभी श्रद्धालु सुविधा के साथ मंदिर में पहुंचकर दर्शन कर सके, इसके लिए हर बिंदु पर गहन समीक्षा करते हुए कार्यवाही सुनिश्चित की जाए. ताकि श्रद्धालुओं के आने और जाने में किसी प्रकार की बाधा उत्पन्न न होने पाए.
ये भी पढ़ें:-दूधेश्वर नाथ मंदिर: 12 अगस्त को मनाई जाएगी जनमाष्टमी, आम लोग नहीं हो पाएंगे शामिल
जिलाधिकारी ने साफ सफाई के संबंध में भी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है. जिलाधिकारी ने अग्नि सुरक्षा की दृष्टि से मंदिर के पास विशेष इंतेज़ाम करने के भी निर्देश दिए हैं. उन्होंने निर्देशित किया कि जिन अधिकारियों की ड्यूटी जहां लगाई गई है, सभी अधिकारी अपनी-अपनी ड्यूटी पर उपस्थित रहकर व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराएंगे. ताकि शिवरात्रि का पर्व दूधेश्वर नाथ मंदिर पर सकुशल रूप से संपन्न हो सके.
महिला पुलिस स्टाफ की पर्याप्त ड्यूटी
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी ने भी पुलिस के अधिकारियों को श्रद्धालुओं की सुरक्षा के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए. उन्होंने निर्देशित किया कि शिवरात्रि के पर्व पर मंदिर परिसर में किसी भी स्थान पर ट्रैफिक जाम न होने पाए, इसका सभी अधिकारी विशेष ध्यान रखें. उन्होंने मंदिर परिसर में महिला पुलिस स्टाफ की पर्याप्त ड्यूटी लगाने के भी निर्देश दिए हैं, ताकि शिवरात्रि का पर्व सकुशल संपन्न हो सके.
ये भी पढ़ें:-राम मंदिर शिलान्यास: दूधेश्वरनाथ मंदिर में जलाए गए 5100 दीये
निरीक्षण के दौरान शहर के प्राचीन दूधेश्वर नाथ मंदिर के महंत नारायण गिरी जी महाराज के साथ भी जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय और एसएसपी कलानिधि नैथानी ने बैठक कर बातचीत की और तैयारियों के बारे में जानकारी ली. जिलाधिकारी के भ्रमण के दौरान नगर आयुक्त महेंद्र सिंह तंवर, अपर जिलाधिकारी नगर शैलेंद्र सिंह एवं अन्य अधिकारी मौजूद रहे.