नई दिल्ली/गाजियाबाद: राजधानी दिल्ली से सटे जनपद गाजियाबाद में जिला प्रशासन ने एक नई पहल शुरू की है. जिसके जरिए जिन लोगों ने अपना होम क्वारंटाइन पूरा कर लिया है. उनके घर के बाहर जिला प्रशासन ने हरे रंग का एक पोस्टर लगवा रहा है जिसमें 'थैंक्स फॉर कोऑपरेशन' लिखा हुआ है.
1961 लोगों में से 469 लोगों ने पूरा किया
जनपद गाजियाबाद में 5 फरवरी से 21 मार्च 2020 तक विदेशों से आए लोगों की संख्या 1961 थी. जिला प्रशासन ने सभी 1961 लोगों को होम क्वारंटाइन में 28 दिन तक रखवाया था.
जिनमें से 469 लोगों ने क्वारंटाइन को पूर्ण कर दिया है. जबकि 1430 फिलहाल क्वारंटाइन में है. जो लोग होम क्वारंटाइन में थे उनके घर के बाहर जिला प्रशासन ने एक पोस्टर लगवाया गया था, जिसमें स्पष्ट संकेत था कि 'होम क्वॉरेंटाइन-रिस्ट्रिक्टेड एंट्री'.
प्रशासन कर रहा मोनिटरिंग
जो लोग होम क्वारंटाइन में रखे गए हैं. उनके लिए 11 प्रश्नों की एक प्रश्नावली तैयार कराई गई है. जिसमें प्रतिदिन उसे तीन बार संपर्क किया जाता है एवं उनके साथ से जुड़े 11 प्रश्न पूछे जाते हैं. फिर उनका हालचाल लिया जाता है. वर्तमान तक होम क्वारंटाइन में रखे गए सैकड़ों लोगों की जिला प्रशासन मॉनिटरिंग कर रहा है.