ETV Bharat / state

दिल्ली में AAP ने भाजपा को हराकर जीता मेयर चुनाव, जानें कौन हैं नए महापौर महेश कुमार खींची

-मोतीलाल नेहरू कॉलेज से की है शिक्षा प्राप्त. -देवनगर वार्ड नंबर 84 से हैं पार्षद. -कई राज्यों के चुनाव प्रचार में ले चुके हैं भाग.

दिल्ली के नए मेयर महेश कुमार खीची
दिल्ली के नए मेयर महेश कुमार खीची (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : 5 hours ago

Updated : 5 hours ago

नई दिल्ली: दिल्ली नगर निगम के मेयर पद के चुनाव में आम आदमी पार्टी के महेश कुमार खीची जीते हैं. गुरुवार को हुए चुनाव में उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार किशनलाल को मात्र तीन वोटों के अंतर से हराया. महेश कुमार खीची को कुल 135 वोट मिले, जबकि दो वोट अवैध करार दिए गए. इस जीत के बाद महेश खीची ने अपनी प्राथमिकताओं के बारे में बताया कि उनकी मुख्य योजना शहर की सफाई व्यवस्था में सुधार करना और विकास को आगे बढ़ाना होगा.

राजनीतिक सफर: 45 वर्षीय महेश कुमार खीची, करोल बाग विधानसभा क्षेत्र के देवनगर वार्ड नंबर 84 से आम आदमी पार्टी के पार्षद हैं. वे लंबे समय से अपने वार्ड में सक्रिय रहे हैं और इस क्षेत्र में उनकी पहचान एक मेहनती नेता की है. इसके अलावा वे पार्टी के लिए उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, छत्तीसगढ़ जैसे राज्यों में भी चुनावी प्रचार में भाग ले चुके हैं. पिछले एक साल में उनके समर्पण और कार्यों को देखते हुए पार्टी ने उन्हें मेयर पद का उम्मीदवार घोषित किया.

दिल्ली को बनाएंगे हरा-भरा: महेश खीची ने कहा कि उनका सबसे बड़ा उद्देश्य दिल्लीवासियों की सेवा करना और शहर की सफाई व्यवस्था में सुधार लाना है. साथ ही वे दिल्ली को साफ और हरा-भरा बनाने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे, ताकि शहर की छवि को और बेहतर बनाया जा सके. उन्होंने कहा, "जो काम अरविंद केजरीवाल जी ने दिल्ली के लिए किया है, वही हम आगे बढ़ाएंगे और दिल्लीवासियों के जीवन को और आसान बनाएंगे."

दिल्ली नगर निगम में नई उम्मीदें: मेयर के रूप में महेश कुमार खीची की जीत आम आदमी पार्टी के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि मानी जा रही है. हालांकि, चुनाव में एक दिलचस्प मोड़ भी सामने आया, जब आम आदमी पार्टी के कुछ पार्षदों ने भाजपा के उम्मीदवार को वोट दिया. यानी चुनाव में क्रॉस वोटिंग भी हुई. फिर भी पार्टी के लिए यह जीत एक बड़ा राजनीतिक संदेश है.

निर्विरोध चुने गए डिप्टी मेयर: नगर निगम में डिप्टी मेयर चुने जाने पर रविंद्र भारद्वाज को आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक व दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक्स पर पोस्ट बहुत-बहुत बधाई दी है. साथ ही उन्होंने लिखा है कि निगम में हो रहे जनहित के कामों को मजबूती से आगे बढ़ाइए. बता दें कि भाजपा ने डिप्टी मेयर पद की उम्मीदवार से नाम वापस ले लिया था, जिससे रविंद्र भारद्वाज निर्विरोध डिप्टी मेयर चुने गए.

यह भी पढ़ें- दिल्ली नगर निगम में AAP ने मारी बाजी, महेश कुमार खीची बने नए मेयर

नई दिल्ली: दिल्ली नगर निगम के मेयर पद के चुनाव में आम आदमी पार्टी के महेश कुमार खीची जीते हैं. गुरुवार को हुए चुनाव में उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार किशनलाल को मात्र तीन वोटों के अंतर से हराया. महेश कुमार खीची को कुल 135 वोट मिले, जबकि दो वोट अवैध करार दिए गए. इस जीत के बाद महेश खीची ने अपनी प्राथमिकताओं के बारे में बताया कि उनकी मुख्य योजना शहर की सफाई व्यवस्था में सुधार करना और विकास को आगे बढ़ाना होगा.

राजनीतिक सफर: 45 वर्षीय महेश कुमार खीची, करोल बाग विधानसभा क्षेत्र के देवनगर वार्ड नंबर 84 से आम आदमी पार्टी के पार्षद हैं. वे लंबे समय से अपने वार्ड में सक्रिय रहे हैं और इस क्षेत्र में उनकी पहचान एक मेहनती नेता की है. इसके अलावा वे पार्टी के लिए उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, छत्तीसगढ़ जैसे राज्यों में भी चुनावी प्रचार में भाग ले चुके हैं. पिछले एक साल में उनके समर्पण और कार्यों को देखते हुए पार्टी ने उन्हें मेयर पद का उम्मीदवार घोषित किया.

दिल्ली को बनाएंगे हरा-भरा: महेश खीची ने कहा कि उनका सबसे बड़ा उद्देश्य दिल्लीवासियों की सेवा करना और शहर की सफाई व्यवस्था में सुधार लाना है. साथ ही वे दिल्ली को साफ और हरा-भरा बनाने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे, ताकि शहर की छवि को और बेहतर बनाया जा सके. उन्होंने कहा, "जो काम अरविंद केजरीवाल जी ने दिल्ली के लिए किया है, वही हम आगे बढ़ाएंगे और दिल्लीवासियों के जीवन को और आसान बनाएंगे."

दिल्ली नगर निगम में नई उम्मीदें: मेयर के रूप में महेश कुमार खीची की जीत आम आदमी पार्टी के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि मानी जा रही है. हालांकि, चुनाव में एक दिलचस्प मोड़ भी सामने आया, जब आम आदमी पार्टी के कुछ पार्षदों ने भाजपा के उम्मीदवार को वोट दिया. यानी चुनाव में क्रॉस वोटिंग भी हुई. फिर भी पार्टी के लिए यह जीत एक बड़ा राजनीतिक संदेश है.

निर्विरोध चुने गए डिप्टी मेयर: नगर निगम में डिप्टी मेयर चुने जाने पर रविंद्र भारद्वाज को आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक व दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक्स पर पोस्ट बहुत-बहुत बधाई दी है. साथ ही उन्होंने लिखा है कि निगम में हो रहे जनहित के कामों को मजबूती से आगे बढ़ाइए. बता दें कि भाजपा ने डिप्टी मेयर पद की उम्मीदवार से नाम वापस ले लिया था, जिससे रविंद्र भारद्वाज निर्विरोध डिप्टी मेयर चुने गए.

यह भी पढ़ें- दिल्ली नगर निगम में AAP ने मारी बाजी, महेश कुमार खीची बने नए मेयर

Last Updated : 5 hours ago
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.