ETV Bharat / city

महाशिवरात्रि पर छोटा हरिद्वार गंगनहर में श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी

मुरादनगर में स्थित छोटा हरिद्वार गंगनहर पर महाशिवरात्रि के अवसर पर स्नान करने आने वाले श्रद्धालुओं का ताता लगा हुआ है. तो वहीं दूसरी ओर गंग नहर का जल स्तर अधिक होने से श्रद्धालुओं को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

small haridwar gangnahar
छोटा हरिद्वार गंगनहर
author img

By

Published : Mar 11, 2021, 12:20 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: देशभर में आज श्रद्धा और भक्ति का त्योहार महाशिवरात्रि धूम-धाम से मनाया जा रहा है. हिंदू धर्म में महाशिवरात्रि के पर्व को बेहद खास माना जाता है. इस दिन भगवान शिव की पूजा की जाती है. महाशिवरात्रि के दिन कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी और चतुर्दशी दोनों तिथि मिल रही हैं. ऐसे में इन दोनों तिथियों के मिलन को शिव और सिद्धि योग के रूप में जाना जाएगा. इसके साथ थी दिल्ली-एनसीआर सहित आसपास के क्षेत्रों में मशहूर मुरादनगर की छोटा हरिद्वार गंगनहर पर महाशिवरात्रि पर स्नान करने आने वाले श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है.

आस्था की डुबकी.

ईटीवी भारत को छोटा हरिद्वार गंग नहर के पुजारी अशोक कुमार शर्मा ने बताया कि आज महाशिवरात्रि का पर्व इस लिए मनाया जाता है. क्योंकि समुंद्र मंथन के समय भगवान शिव ने विश को पिया था. इसके साथ ही इस दिन भगवान परशुराम ,श्रवण कुमार और रावण ने गंगोत्री से जल लाकर शिवलिंग पर भी चढ़ाया था.

महाशिवरात्रि पर स्नान करने से मिलता है पुण्य

ईटीवी भारत को छोटा हरिद्वार गंगनहर के महंत मुकेश गोस्वामी ने बताया कि महाशिवरात्रि का पर्व हिंदू धर्म में बड़े ही हर्षोल्लास से मनाया जाता है. आज हरिद्वार में शाही कुंभ स्नान चल रहा है. लेकिन जो श्रद्धालु हरिद्वार नहीं जा पा रहे हैं. वह मुरादनगर में स्थित छोटा हरिद्वार की नहर पर स्नान करके पुण्य अर्पित करते हुए अपना शुद्धीकरण कर रहे हैं.

अचानक से बढ़ा गंग नहर का जलस्तर

महंत मुकेश गोस्वामी ने बताया कि महाशिवरात्रि के अवसर पर गंगनहर का जल स्तर अधिक होने से श्रद्धालुओं को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. पीछे से अचानक जलस्तर बढ़ने की वजह से वह लगातार सिंचाई विभाग से संपर्क में है. लेकिन जलस्तर को कम नहीं किया गया है. जल स्तर अधिक होने से दुर्घटना की आशंका बनी रहती है.

पढ़ें-महाशिवरात्रि: दूधेश्वर नाथ मंदिर में उमड़ा आस्था का सैलाब

नई दिल्ली/गाजियाबाद: देशभर में आज श्रद्धा और भक्ति का त्योहार महाशिवरात्रि धूम-धाम से मनाया जा रहा है. हिंदू धर्म में महाशिवरात्रि के पर्व को बेहद खास माना जाता है. इस दिन भगवान शिव की पूजा की जाती है. महाशिवरात्रि के दिन कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी और चतुर्दशी दोनों तिथि मिल रही हैं. ऐसे में इन दोनों तिथियों के मिलन को शिव और सिद्धि योग के रूप में जाना जाएगा. इसके साथ थी दिल्ली-एनसीआर सहित आसपास के क्षेत्रों में मशहूर मुरादनगर की छोटा हरिद्वार गंगनहर पर महाशिवरात्रि पर स्नान करने आने वाले श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है.

आस्था की डुबकी.

ईटीवी भारत को छोटा हरिद्वार गंग नहर के पुजारी अशोक कुमार शर्मा ने बताया कि आज महाशिवरात्रि का पर्व इस लिए मनाया जाता है. क्योंकि समुंद्र मंथन के समय भगवान शिव ने विश को पिया था. इसके साथ ही इस दिन भगवान परशुराम ,श्रवण कुमार और रावण ने गंगोत्री से जल लाकर शिवलिंग पर भी चढ़ाया था.

महाशिवरात्रि पर स्नान करने से मिलता है पुण्य

ईटीवी भारत को छोटा हरिद्वार गंगनहर के महंत मुकेश गोस्वामी ने बताया कि महाशिवरात्रि का पर्व हिंदू धर्म में बड़े ही हर्षोल्लास से मनाया जाता है. आज हरिद्वार में शाही कुंभ स्नान चल रहा है. लेकिन जो श्रद्धालु हरिद्वार नहीं जा पा रहे हैं. वह मुरादनगर में स्थित छोटा हरिद्वार की नहर पर स्नान करके पुण्य अर्पित करते हुए अपना शुद्धीकरण कर रहे हैं.

अचानक से बढ़ा गंग नहर का जलस्तर

महंत मुकेश गोस्वामी ने बताया कि महाशिवरात्रि के अवसर पर गंगनहर का जल स्तर अधिक होने से श्रद्धालुओं को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. पीछे से अचानक जलस्तर बढ़ने की वजह से वह लगातार सिंचाई विभाग से संपर्क में है. लेकिन जलस्तर को कम नहीं किया गया है. जल स्तर अधिक होने से दुर्घटना की आशंका बनी रहती है.

पढ़ें-महाशिवरात्रि: दूधेश्वर नाथ मंदिर में उमड़ा आस्था का सैलाब

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.