नई दिल्ली/गाजियाबाद: श्मशान घाट हादसे में अधिशासी अधिकारी के जेल जाने के बाद मुरादनगर निवासियों ने गाजियाबाद जिलाधिकारी से नए अधिशासी अधिकारी की नियुक्ति की मांग की है. मुरादनगर में 3 जनवरी को हुए श्मशान घाट हादसे के बाद इसके आरोपी नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी सहित 2 और अधिकारियों को जेल भेजा जा चुका है. जिसके कारण मुरादनगर के विकास कार्य तो ठप पड़े ही तो वहीं दूसरी ओर मुरादनगर की अन्य समस्याओं को लेकर भी स्थानीय निवासियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. इसलिए उन्होंने गाजियाबाद जिलाधिकारी से नगरपालिका में अधिशासी अधिकारी की नियुक्ति की मांग की है.
मुरादनगर में विकास कार्य ठप, लोगों ने की अधिशासी अधिकारी नियुक्ति करने की मांग - मुरादनगर श्मशान घाट हादसे से जुड़ी खबरें
मुरादनगर श्मशान घाट हादसे के आरोपी अधिकारियों को जेल भेजे जाने के बाद अब यहां के स्थानीय निवासियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. स्थानीय निवासियों को कहना है कि नगरपालिका में अधिशासी अधिकारी के ना होने से विकास कार्यों पर रोक लग गई है. इसलिए नगर पालिका में जल्द अधिकारियों की नियुक्ति की जाए.
नई दिल्ली/गाजियाबाद: श्मशान घाट हादसे में अधिशासी अधिकारी के जेल जाने के बाद मुरादनगर निवासियों ने गाजियाबाद जिलाधिकारी से नए अधिशासी अधिकारी की नियुक्ति की मांग की है. मुरादनगर में 3 जनवरी को हुए श्मशान घाट हादसे के बाद इसके आरोपी नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी सहित 2 और अधिकारियों को जेल भेजा जा चुका है. जिसके कारण मुरादनगर के विकास कार्य तो ठप पड़े ही तो वहीं दूसरी ओर मुरादनगर की अन्य समस्याओं को लेकर भी स्थानीय निवासियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. इसलिए उन्होंने गाजियाबाद जिलाधिकारी से नगरपालिका में अधिशासी अधिकारी की नियुक्ति की मांग की है.