नई दिल्ली/गाजियाबाद: मेरठ रोड के घूकना स्थित पेट्रोल पंप पर काम करने वाली महिलाकर्मी को पेट्रोल लेने आए एक युवक ने थप्पड़ जड़ दिया. महिलाकर्मी का कसूर बस इतना था कि उसने फटा हुआ नोट लेने से मना कर दिया था. ये पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है.
मेरठ रोड के घूकना स्थित पेट्रोल पंप का मामला
मामला सिहानी गेट थाना क्षेत्र के मेरठ रोड स्थित घूकना पेट्रोल पंप का बताया जा रहा है. पेट्रोल पंप पर काम करने वालों ने बताया कि अगर अन्य पेट्रोल पंप कर्मी बीच-बचाव नहीं करते, तो आरोपी द्वारा महिला के साथ और मारपीट की जा सकती थी.
पुलिस जांच में जुटी
पेट्रोल पंप कर्मियों ने बताया कि बाद में आरोपी ने माफी भी मांगी और अधिक गर्मी होने की दलील देने लगा, लेकिन पेट्रोल पंप प्रशासन ने मामले को गंभीरता से लिया और पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज को कब्जे में लिया है और इसी के आधार पर जांच की जा रही है.
पढ़ें-बुजुर्ग पिटाई मामला : कोर्ट ने खारिज की प्रवेश गुर्जर की रिमांड की मांग