ETV Bharat / city

बाजारों और सड़क पर उमड़ी भीड़, नहीं दिखाई दी 2 गज की दूरी - वीकेंड लॉकडाउन के बाद गाजियाबाद

वीकेंड लॉकडाउन के बाद गाजियाबाद में सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों की धज्जियां उड़ाने का एक वीडियो सामने आया है. जिसमें फल मार्केट में महिलाओं ने कोरोना के नियमों का जमकर उल्लंघन किया. साथ ही बिना मास्क घूमते हुए लोग दिखाई दिये.

Crowds in fruit markets after weekend lockdown in ghaziabad
वीकेंड लॉकडाउन
author img

By

Published : Apr 19, 2021, 2:46 PM IST

नई दिल्ली/गाज़ियाबाद: वीकेंड लॉकडाउन खत्म होते ही NCR के गाजियाबाद में सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों की धज्जियां लोनी इलाके की फल मार्केट में उड़ती देखी गई. फल मार्केट का एक वीडियो आपको हैरान कर देगा. फल लेने के लिए उमड़ी महिलाओं की भीड़ के बीच दो ग़ज़ की दूरी का नामोनिशान दिखाई नहीं दिया. इसके अलावा सार्वजनिक जगहों पर बिना मास्क घूमते हुए लोग देखे जा सकते हैं. ई रिक्शा में भी क्षमता से अधिक लोग बैठे हुए देखे गए.

ये भी पढ़ें:-ताकि न हो रेमडेसिवीर और ऑक्सीजन की किल्लत, नियुक्त किए गए नोडल ऑफिसर


कैमरा देखते ही भागे ऑटो वाले

जैसे ही बिना मास्क पहने ऑटो वालों से सवाल पूछने की कोशिश की गई तो वह भागने लगे. गाजियाबाद में 35 घंटे का लॉकडउन था. जो शनिवार रात से शुरू होकर सोमवार सुबह तक इंपोज किया गया. लेकिन सोमवार की सुबह जैसे ही वीकेंड लॉकडाउन खुला वैसे ही लोगों की भीड़ सड़कों पर नजर आने लगी. ऑफिस जाने से लेकर सामान खरीदने की जल्दबाजी में लोग सोशल डिस्टेंसिंग भूल गए.

सख्ती के बावजूद पुलिस नाकाम

पुलिस अधिकारी लगातार इस बात के दिशा-निर्देश दे रहे हैं कि मास्क न पहनने वालों पर सख्ती की जाए. लेकिन इसके बावजूद स्थानीय स्तर पर पुलिसकर्मी इस आदेश को नहीं मनवा पा रहे हैं. मतलब साफ है कि सख्ती के बावजूद लोग नहीं सुधर रहे हैं. दुकानदारों को भी सख्त दिशा-निर्देश दिए गए हैं कि वह सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करवाएं. लोकिन कुछ दुकानों पर उमड़ी भीड़ को देख कर ऐसा लगता है कि दुकानदारों की भी लापरवाही इस मामले में है. बता दें 2 दिन पहले गाजियाबाद के एसपी सिटी ने साफ कर दिया था कि दुकान पर अगर सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का उल्लंघन हुआ तो दुकान ही बंद करवा दी जाएगी.

नई दिल्ली/गाज़ियाबाद: वीकेंड लॉकडाउन खत्म होते ही NCR के गाजियाबाद में सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों की धज्जियां लोनी इलाके की फल मार्केट में उड़ती देखी गई. फल मार्केट का एक वीडियो आपको हैरान कर देगा. फल लेने के लिए उमड़ी महिलाओं की भीड़ के बीच दो ग़ज़ की दूरी का नामोनिशान दिखाई नहीं दिया. इसके अलावा सार्वजनिक जगहों पर बिना मास्क घूमते हुए लोग देखे जा सकते हैं. ई रिक्शा में भी क्षमता से अधिक लोग बैठे हुए देखे गए.

ये भी पढ़ें:-ताकि न हो रेमडेसिवीर और ऑक्सीजन की किल्लत, नियुक्त किए गए नोडल ऑफिसर


कैमरा देखते ही भागे ऑटो वाले

जैसे ही बिना मास्क पहने ऑटो वालों से सवाल पूछने की कोशिश की गई तो वह भागने लगे. गाजियाबाद में 35 घंटे का लॉकडउन था. जो शनिवार रात से शुरू होकर सोमवार सुबह तक इंपोज किया गया. लेकिन सोमवार की सुबह जैसे ही वीकेंड लॉकडाउन खुला वैसे ही लोगों की भीड़ सड़कों पर नजर आने लगी. ऑफिस जाने से लेकर सामान खरीदने की जल्दबाजी में लोग सोशल डिस्टेंसिंग भूल गए.

सख्ती के बावजूद पुलिस नाकाम

पुलिस अधिकारी लगातार इस बात के दिशा-निर्देश दे रहे हैं कि मास्क न पहनने वालों पर सख्ती की जाए. लेकिन इसके बावजूद स्थानीय स्तर पर पुलिसकर्मी इस आदेश को नहीं मनवा पा रहे हैं. मतलब साफ है कि सख्ती के बावजूद लोग नहीं सुधर रहे हैं. दुकानदारों को भी सख्त दिशा-निर्देश दिए गए हैं कि वह सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करवाएं. लोकिन कुछ दुकानों पर उमड़ी भीड़ को देख कर ऐसा लगता है कि दुकानदारों की भी लापरवाही इस मामले में है. बता दें 2 दिन पहले गाजियाबाद के एसपी सिटी ने साफ कर दिया था कि दुकान पर अगर सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का उल्लंघन हुआ तो दुकान ही बंद करवा दी जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.