नई दिल्ली/गाजियाबादः राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद में आज सुबह से शराब की दुकानों पर भीड़ देखी गई. जबकि आज ये दुकाने नहीं खुलेंगी. गाजियाबाद में कल से नई रियायतें लागू होंगी. लोगों को इस बात की जानकारी नहीं मिल पाई कि गाजियाबाद में आज से नया ऑर्डर लागू नहीं हो रहा है. गाजियाबाद के डीएम ने यह बात साफ कर दी है कि आज से शराब की दुकानें नहीं खुल रही हैं.
कल रात की गई थी बैठक
अधिकारियों से कल रात बैठक की गई थी. नए दिशा निर्देशों के आधार पर ही नई रियायतें लागू होंगी. जैसे ही लॉकडाउन 3 की घोषणा हुई थी, साथ में शराब की दुकानें खोलने की बात भी शर्तों के साथ कही गई थी. लेकिन शराब के शौकीनों को इंतजार नहीं हुआ और वे गाजियाबाद के डीएम का आदेश जाने बगैर ही शराब की दुकानों पर पहुंच गए.
पुलिस ने लोगों को हटाया
हालांकि पुलिस मौके पर पहुंची है और शराब की दुकानों से लोगों को हटाया जा रहा है, पुलिस द्वारा लोगों बताया जा रहा है कि अभी गाजियाबाद में शराब की दुकानें खोलने का ऑर्डर नहीं हुआ है. इसके लिए कल तक का इंतजार करना पड़ सकता है. शराब की दुकानों पर उमड़ी भीड़ की वजह से पुलिस की परेशानी भी बढ़ गई है.