नई दिल्ली/गाजियाबाद : गाजियाबाद में हिस्ट्रीशीटर बदमाश को पकड़ने गई पुलिस को भीड़ ने घेर लिया और बदमाश को पुलिस से छुड़ाकर भी ले गई. मामला ट्रॉनिका सिटी इलाके के बदरपुर गांव का है. यहां पर हिस्ट्रीशीटर बदमाश नसीरुद्दीन उर्फ काले को पुलिस पकड़ने गई थी. आरोपी को पुलिस ने गिरफ्त में ले लिया था, लेकिन उसी दौरान लोगों की भीड़ आ गई और भीड़ ने पुलिस को घेर लिया. इसके बाद पुलिसकर्मियों को बंधक बनाकर बदमाश को छुड़ा लिया गया है. हालांकि पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पुलिसकर्मियों को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया गया है. बदमाश की तलाश के लिए पुलिस कॉम्बिंग ऑपरेशन चला रही है. बदमाश को फरार करवाने वाले भीड़ के लोगों की भी पहचान की जा रही है.
बदमाशों के सामने नाकाम हुई पुलिस
निश्चित तौर पर इसे पुलिस की बड़ी नाकामी माना जा रहा है. पुलिस पर भी सवाल उठ रहे हैं, क्योंकि जब पुलिस इतने बड़े बदमाश को पकड़ने गई थी तो पहले से भारी पुलिस बल साथ क्यों नहीं ले जाया गया. इसमें कहीं ना कहीं पुलिस की इंटेलिजेंस फेल साबित हुई, जिसकी वजह से पुलिस को बदमाश के सामने नाकामी का मुंह देखना पड़ा है. हालांकि पुलिस दावा जरूर कर रही है कि जल्द आरोपी को पकड़ लिया जाएगा और उसका साथ देने वालों को भी बख्शा नहीं जाएगा.
गाड़ी में तोड़फोड़ की गलत खबर
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि सोशल मीडिया पर इस तरह की गलत खबर भी फैलाई गई है कि पुलिस की गाड़ी में तोड़फोड़ हुई है. पुलिस की गाड़ी में किसी तरह की तोड़फोड़ नहीं हुई है. हालांकि इस विषय में जांच की जा रही है कि क्या वाकई पुलिस पर पत्थर फेंकने की कोशिश की गई और क्या पुलिस पर हमला किसी प्लानिंग के तहत तो नहीं किया गया. साथ ही इस विषय में भी जांच की जाएगी कि यह सूचना कैसे लीक हो गई कि बदमाश को पकड़ने के लिए गांव में पुलिस जा रही है.