नई दिल्ली/गाजियाबाद: पुलिस ने एक ऐसे शख्स को गिरफ्तार किया है जो करीब 150 चोरी की वारदातों को अंजाम दे चुका है. आरोप है कि चोरी करके उसने करोड़ों की संपत्ति अर्जित कर ली है. फिलहाल आरोपी से 10 लाख रुपए के जेवरात बरामद हुए हैं.
गाजियाबाद में इंदिरापुरम पुलिस ने राजेश नाम के आरोपी को गिरफ्तार किया है. अब तक वो डेढ़ सौ से ज्यादा चोरी की वारदातों को अंजाम दे चुका है. इसका एक साथी बीते दिनों नोएडा में गिरफ्तार हुआ था. राजेश ने पुलिस पूछताछ में बताया है कि वो दिल्ली का रहने वाला है.
पुलिस ने बताया कि नोएडा में हाल ही में गिरफ्तार हुआ उसका दोस्त गलत नाम और पता देकर पुलिस को चकमा देता रहा. पुलिस ने भी गलत नाम और एड्रेस के आधार पर आरोपी को जेल भेज दिया. इस बात की सूचना नोएडा पुलिस को दे दी गई है.
पुलिस ने बताया कि राजेश और उसके साथी ने डेढ़ सौ से ज्यादा चोरियां की हैं. दिल्ली से ये गाड़ी लेकर गाजियाबाद और नोएडा जाया करते थे और जिस घर पर ताला होता था उसमें चोरी करते थे. पुलिस को पता चला है कि राजेश ने चोरी करके करोड़ों रुपए की संपत्ति अर्जित की है. फिलहाल पुलिस जांच कर रही है.