नई दिल्ली/गाजियाबाद: मुरादनगर पुलिस ने बिजली के ट्रांसफार्मर का सामान चोरी करने वाले गैंग का पर्दाफाश करते हुए दो शातिर बदमाशों को धर दबोचा. पुलिस ने इस गैंग से ट्रांसफार्मर का सामान और अवैध हथियार बरामद किया है.
पुलिस ने पीछा कर पकड़ा
गाजियाबाद के एसपी देहात नीरज कुमार जादौन ने बताया कि मुरादनगर पुलिस के जरिए सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था. इसी दौरान पुलिस को काले रंग की जाइलो गाड़ी आती हुई दिखाई दी जिसे पुलिस ने रुकने का इशारा किया, लेकिन रुकने के बजाय उन्होंने गाड़ी भगानी शुरू कर दी. पुलिस ने पीछा कर कुछ ही दूरी पर गाड़ी को घेर लिया और दो बदमाशों को हिरासत में ले लिया. वहीं उनके तीन अन्य साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार होने में कामयाब हो गए.
बिजली के ट्रांसफार्मर को बनाते थे निशाना
पुलिस पूछताछ में दोनों ने अपना नाम संजय और सरफराज बताया. दोनों से पूछताछ के दौरान पता चला कि वे बिजली के ट्रांसफार्मर को अपना निशाना बनाते थे और ट्रांसफार्मर का सारा सामान चोरी करते थे. एसपी देहात ने बताया कि अभी इस गैंग में तीन अन्य लोग भी शामिल हैं जिनकी तलाश जारी है. जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
मुजफ्फरनगर में बेचते थे चोरी का सामान
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए दोनों बदमाशों के पास से भारी मात्रा में चोरी किया गया, बिजली का सामान और अवैध हथियार भी बरामद किया गए है. ये चोरी का सामान मुजफ्फरनगर में बेच दिया करते थे. इनका आपराधिक इतिहास खंगाला गया तो पता चला कि दोनों पर विभिन्न थानों में आधा दर्जन अपराधिक मामले दर्ज हैं.