नई दिल्ली/मुरादनगर: मुरादनगर (Muradnagar) निवासी गंगा शरण ने हाल ही में संपन्न हुई अपने बेटे की शादी में नवविवाहित वर वधू के घर आगमन पर आशीर्वाद स्वरुप 11 पौधे दिए हैं. जिसकी स्थानीय निवासियों ने सराहना की है.
संस्था लगातार वृक्षारोपण कार्यक्रम चलाती रहती
पर्यावरण (environment) को हरा-भरा बनाए रखने और देश को प्रदूषण मुक्त (Pollution free) बनाते हुए देशवासियों को अधिक से अधिक नेचुरल ऑक्सीजन( Natural oxygen) उपलब्ध कराने के उद्देश्य से मोदीनगर की पहल एक प्रयास संस्था लगातार वृक्षारोपण कार्यक्रम (Tree planting program) चलाती रहती है. वहीं दूसरी ओर इस संस्था के हिम्मत और हौसले को बढ़ाने के लिए आम जनता भी इनका बढ़-चढ़कर सहयोग करती हैं.
नवविवाहित जोड़े को आशीर्वाद के रूप में पौधे दिए
इसी कड़ी में मुरादनगर (Muradnagar) निवासी गंगा शरण ने अपने पुत्र धीरज कुमार की शादी मुरादनगर की ही निवासी सोनिया से की थी. ऐसे में उन्होंने नवविवाहित जोड़े को आशीर्वाद के रूप में 11 पौधे दिए हैं. जिनको पहल एक प्रयास संस्था के माध्यम से मोदीनगर (Modinagar) की विभिन्न कॉलोनियों में स्थापित किया जा रहा है.
पहल एक प्रयास संस्था को 11 पेड़ दान किए
मोदीनगर (Modinagar) की पहल एक प्रयास संस्था के सदस्य विष्णु ने बताया कि आज का वृक्षारोपण कार्यक्रम एक बहुत ही प्यारा संदेश दे रहा है. जहां नव वधु के आगमन पर उनके ससुर ने पहल एक प्रयास संस्था को 11 पेड़ दान किए हैं.
स्थानीय निवासियों ने किया संस्था का धन्यवाद
मोदीनगर (Modinagar) की कृष्ण कुंज कॉलोनी में लगाए जा रहे पौधों से स्थानीय निवासी भी खुश दिखाई दिए. उनका कहना है कि पेड़ों से हमें स्वच्छ ऑक्सीजन और छांव मिलती है. इसीलिए पहल एक प्रयास संस्था द्वारा जगह-जगह वृक्षारोपण (Tree planting) किए जाने से वह इस संस्था के काम से काफी खुश हैं. स्थानीय निवासियों का कहना है कि वृक्षारोपण बहुत ही लाभदायक है. यह एक संजीवनी के रूप में काम करता है.