ETV Bharat / city

कोरोना वायरस: होटल का अधिग्रहण करेगा गाजियाबाद जिला प्रशासन

गाजियाबाद जिला प्रशासन क्वारेंटाइन लोगों और अस्पतालों के स्टाफ के ठहरने के लिए होटल का अधिग्रहण करेगा. आज जिलाधिकारी ने इस संबंध में होटल संचालकों के साथ बैठक की.

Ghaziabad DM
गाजियाबाद डीएम
author img

By

Published : Apr 1, 2020, 7:57 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद के जिलाधिकारी ने जिले के सभी होटल संचालकों के साथ बुधवार को बैठक की. बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने सभी होटलों संचालकों को कोविड 19 के संबंध में जरूरी दिशा-निर्देश दिए. साथ ही होटल संचालकों से होटल कर्मियों को छुट्टी न देने का आदेश दिया.

जिलाधिकारी ने दिए ये आदेश

बैठक में जिलाधिकारी ने उपस्थित होटल संचालकों से कहा कि कोविड 19 से लड़ने हेतु हम सबको मिल जुलकर एक साथ खड़ा होना है. इस सार्थक प्रयास में सरकारी एवं गैर सरकारी भावना नहीं लानी है एवं सब संसाधनों के साथ एक ही मंच पर खड़ा होकर गंभीर महामारी से लड़ना है.

जिलाधिकारी ने बैठक में मौजूद विभिन्न होटलों के संचालकों को निर्देशित किया कि वह अपने-अपने होटलों में कोरोना वायरस के संबंध में संपूर्ण तैयारी रखें. जरूरत के अनुसार जिला प्रशासन होटलों का अधिग्रहण करेगा.

अधिकृत होटलों के कमरों में कोविड हॉस्पिटल स्टाफ के रुकने की व्यवस्था होगी. सभी होटल संचालकों को यह भी निर्देश दिए गए हैं कि वह अपने अपने होटलों में तक़रीबन 30 कमरे इस महामारी से निपटने हेतु कम से कम एक माह एवं आपातकालीन आवश्यकता अनुसार आरक्षित रखेंगे. इस दौरान होटल संचालक अपने होटल कर्मियों को किसी भी प्रकार का कोई अवकाश नहीं देंगे तथा खान-पान की पूर्ण व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे.

नई दिल्ली/गाजियाबाद: राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद के जिलाधिकारी ने जिले के सभी होटल संचालकों के साथ बुधवार को बैठक की. बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने सभी होटलों संचालकों को कोविड 19 के संबंध में जरूरी दिशा-निर्देश दिए. साथ ही होटल संचालकों से होटल कर्मियों को छुट्टी न देने का आदेश दिया.

जिलाधिकारी ने दिए ये आदेश

बैठक में जिलाधिकारी ने उपस्थित होटल संचालकों से कहा कि कोविड 19 से लड़ने हेतु हम सबको मिल जुलकर एक साथ खड़ा होना है. इस सार्थक प्रयास में सरकारी एवं गैर सरकारी भावना नहीं लानी है एवं सब संसाधनों के साथ एक ही मंच पर खड़ा होकर गंभीर महामारी से लड़ना है.

जिलाधिकारी ने बैठक में मौजूद विभिन्न होटलों के संचालकों को निर्देशित किया कि वह अपने-अपने होटलों में कोरोना वायरस के संबंध में संपूर्ण तैयारी रखें. जरूरत के अनुसार जिला प्रशासन होटलों का अधिग्रहण करेगा.

अधिकृत होटलों के कमरों में कोविड हॉस्पिटल स्टाफ के रुकने की व्यवस्था होगी. सभी होटल संचालकों को यह भी निर्देश दिए गए हैं कि वह अपने अपने होटलों में तक़रीबन 30 कमरे इस महामारी से निपटने हेतु कम से कम एक माह एवं आपातकालीन आवश्यकता अनुसार आरक्षित रखेंगे. इस दौरान होटल संचालक अपने होटल कर्मियों को किसी भी प्रकार का कोई अवकाश नहीं देंगे तथा खान-पान की पूर्ण व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.