नई दिल्ली/गाजियाबाद : गाजियाबाद के संयुक्त जिला अस्पताल में सोमवार को पत्रकारों के कोरोना टेस्ट की करवाए जाएंगे. गाजियाबाद के डीएम अजय शंकर पांडे ने स्वास्थ्य विभाग को इस संबंध में निर्देशित किया है. सोमवार सुबह 10:00 बजे का वक्त टेस्ट के लिए निर्धारित किया गया है. लॉकडाउन में लोगों तक खबर पहुंचाने के लिए पत्रकार लगातार अपनी जिम्मेदारी निभा रहे हैं. लंबे समय से पत्रकारों के कोरोना टेस्ट जरूरी माने जा रहे थे.
हर जोन में काम कर रहे पत्रकार
रेड, ऑरेंज और ग्रीन जोन में अलग-अलग तरह की छूट मिलने की बात कही गई है. इन सबमें सबसे ज्यादा खतरनाक रेड जोन है, लेकिन पत्रकार हर जोन में काम कर खबरें पूरी जिम्मेदारी से जनता तक पहुंचा रहे हैं. इस लिहाज से पत्रकारों के कोरोना टेस्ट पहले ही हो जाने चाहिए थे. दिल्ली में पत्रकारों के टेस्ट काफी पहले हो चुके हैं, लेकिन अब गाजियाबाद में देर से ही सही पर पत्रकारों के कोरोना टेस्ट लेने का फैसला लिया गया है.